सकरा (मुजफ्फरपुर) : बरियारपुर ओपी क्षेत्र के रमनगरा गांव में शनिवार को पारिवारिक विवाद में रोशन खातून व उसके पुत्र अनम रजा (11 माह) को परिवार वालों ने जिंदा जला कर मार डाला. उसका दूसरा पुत्र समीर रजा (तीन वर्ष) झुलस कर घायल हो गया. आग लगने की सूचना पर भीड़ जुटने के साथ ही परिजन फरार हो गये. मृतक मो परवेज की पत्नी व पुत्र हैं.
सूचना के बाद बरियारपुर ओपी पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. घटना की सूचना पर पहुंचे मृतका के पिता वैशाली जिला के डढुआ निवासी मो इस्लाम ने मिट्टी तेल छिड़क कर आग लगा पुत्री एवं नाती को जिंदा जला कर हत्या का आरोप सास, ससुर, ननद, गोतनी पर लगाते हुए पुलिस के बयान दिया है.