मुजफ्फरपुर : मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के विरुद्ध दर्ज परिवाद पर सीजेएम सूर्यकांत तिवारी अब 22 अक्तूबर को सुनवाई करेंगे. सीजेएम ने मामले को जांच साक्ष्य के लिए अपनी निजी संचिका में रखते हुए सुनवाई के लिए 22 अक्तूबर की तिथि निर्धारित की है. लहलादपुर पताही निवासी अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा ने सीजेएम की अदालत में तीन सितंबर को परिवाद दायर कराया था.
अधिवक्ता ने आरोप लगाया था कि आरोपित ने एक सितंबर 2019 से अबतक विभिन्न चैनलों व प्रिंट मीडिया में बयान देकर हिंदू संगठन व हिंदू संगठन की बात करने वाली भारतीय जनता पार्टी व बजरंग दल को पाकिस्तान के आईएसआई का एजेंट बताया है. साथ ही उस संगठन से पैसा वसूली करने जैसे भ्रामक बयान दिया. इससे देश में रहने वाले करोड़ों हिंदुओं की भावना को ठेस पहुंची है. आरोपित ने इस तरह का बयान देकर देश मे धार्मिक उन्माद फैलाने का काम किया है.