Advertisement
मुजफ्फरपुर : चमकी बुखार से पीडि़त चार बच्चों की मौत, अब तक 184 बच्चों की जा चुकी है जान
मुजफ्फरपुर : चमकी बुखार से पीड़ित बच्चों की मौत का सिलसिला खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. एसकेएमसीएच के पीआइसीयू में चमकी बुखार से पीड़ित चार बच्चों की मौत इलाज के दौरान हो गयी. उनकी पहचान कांटी के सोनाक्षी (दो वर्ष) व सीतामढ़ी के सुरसंड के रितू कुमार (एक वर्ष) करजा मधुबन के […]
मुजफ्फरपुर : चमकी बुखार से पीड़ित बच्चों की मौत का सिलसिला खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. एसकेएमसीएच के पीआइसीयू में चमकी बुखार से पीड़ित चार बच्चों की मौत इलाज के दौरान हो गयी. उनकी पहचान कांटी के सोनाक्षी (दो वर्ष) व सीतामढ़ी के सुरसंड के रितू कुमार (एक वर्ष) करजा मधुबन के हिमांशु कुमार व मोतिहारी की राजकुमारी के रूप में हुई है. रितू को चमकी बुखार से पीड़ित होने पर 27 अगस्त को भर्ती किया गया था. वहीं सोनाक्षी को शनिवार की शाम भर्ती कराया गया था.
पीआइसीयू में भर्ती एइएस से भर्ती तीन बच्चों की हालत गंभीर बनी हुई है. इसमें शिवहर के सत्यम कुमार, सोनवर्षा के प्रिंस कुमार व रून्नीसैदपुर के रंधीर कुमार हैं. पिछले दो महीनों में चमकी बुखार से पीड़ित बच्चों की मौत नहीं हो रही थी़ लेकिन, अगस्त में दो बच्चे की जान चली गयी थी़ डॉक्टर के अनुसार, गर्मी व ऊमस के कारण चमकी बुखार से बच्चे पीड़ित हो रहे हैं.
अब तक 184 बच्चों की जा चुकी है जान
अस्पताल के पीआइसीयू वार्ड में अब तक एइएस से पीड़ित 476 मरीज को भर्ती किया जा चुका है. इनमें से 320 को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गयी. वहीं 13 बच्चों को परिजन बिना अस्पताल को सूचना दिये निजी अस्पताल में ले गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement