मुजफ्फरपुर : पुलिस अभिरक्षा से भागे कोढ़ा गिरोह के दोनों सदस्यों ने शहर में लूट की कई वारदातें में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है. पटना के दानापुर रेलवे स्टेशन के पास से लूटी अपाचे बाइक से शहर में क्राइम कर रहे थे. महिला से पर्स, चेन, मोबाइल झपटने की बात स्वीकारी है. पुलिस दोनों अपराधी से पूछताछ कर रही है. दोनों कटिहार जिले के कोढ़ा थाना के नया टोला जुड़ाबगंज निवासी सोनू निगम व जतीन कुमार है.
रेलवे स्टेशन के करीब रहकर करता था लूटपाट
शहर में आने के बाद दोनों अपराधी शहर के रेलवे स्टेशन के पास परदेस से काम कर घर लौट रहे लोगों को शिकार बनाता था. पहचान होने पर दोनों ने अपना नया ठिकाना अहियापुर में बना लिया था. शाम में दोनों बाइक से निकलते थे. फोरलेन के किनारे किसी चौक पर रुक कर आने जाने वाले लोगाें पर नजर रखते थे.
इसी दौरान अकेले बाइक से सफर कर रहे लोगों से लूटपाट करते थे. लूट के बाद गली के रास्ते गायब हो जाते थे. एनएच 57 व सीतामढ़ी एनएच 77 के आसपास जाने वाले रास्ते की जानकारी के लिए दोनों तीन दिन तक घूमते रहे. रास्ते की जानकारी होने के बाद लूट की घटना को अंजाम देने लगा. उसी दौरान बैरिया में लूट के दौरान लोगों ने पकड़ कर पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया.दोनों अपराधी से पटना एसटीएफ की टीम ने दोनों से पूछताछ की.थानाध्यक्ष विकास कुमार राय ने बताया कि दोनों अपराधी कोढ़ा गिरोह के सदस्य हैं. दोनों थाना क्षेत्र में कई लूट की घटना को अंजाम दे चुका है.