मुजफ्फरपुर :मुजफ्फरपुर से नरकटियागंज जाने वाली सवारी गाड़ी सोमवार को लाइन क्लियर नहीं होने के वजह दो घंटे विलंब से गयी. इससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. यात्री ट्रेन के इंतजार में प्लेटफॉर्म पर पूछताछ काउंटर का चक्कर लगाते रहे. जानकारी के अनुसार ट्रेन को 12 के बदले 16 रैक के साथ रवाना होना था.
लेकिन जंक्शन पर लगातार ट्रेनों के आने जाने की वजह से ट्रेन को जगह नहीं मिल रही थी. प्लेटफॉर्म संख्या पांच व छह पर 16 बोगी के नहीं लगने से ट्रेन को यार्ड में ही रखा रहा. इसके बाद सभी ट्रेनों को पास कराने के बाद ट्रेन को प्लेटफॉर्म संख्या दो पर लगाया गया. परिचालन विभाग ने बताया कि 16 रैक के साथ रवाना करने से परेशानी हुई है.
गार्ड बक्सा लोड नहीं होने से विलंब हुई मिथिला व पवन एक्सप्रेस : बॉक्स पोर्टर की लापरवाही की वजह से सोमवार को दो ट्रेनें अपने समय से दस से पंद्रह मिनट विलंब से रवाना हुई. इस वजह से यात्रियों के साथ साथ गार्ड चालक को भी परेशानी का सामना करना पड़ा. पवन एक्सप्रेस के आगे जनरल वाले बोगी के यात्रियों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. इसके बाद ट्रेन का परिचालन शुरू किया गया. गार्ड ने बताया कि बक्सा लोड नहीं होने से ट्रेन विलंब हुआ है.
यार्ड में लगी पोरबंदर एक्सप्रेस पर जमाया कब्जा : मुजफ्फरपुर से पोरबंदर जाने वाली पोरबंदर एक्सप्रेस के दर्जनों यात्रियों ने यार्ड में लगे ट्रेन में अपना जमा लिया. धीरे-धीरे पूरा बोगी यात्रियों से भर गया. मौके पर तैनात आरपीएफ के जवान यात्रियों को खदेड़ते रहे.
वहीं ट्रेन के प्लेटफाॅर्म पर आने के बाद पूर्व से बैठे यात्रियों व प्लेटफाॅर्म पर इंतजार कर रहे यात्रियों में मारपीट भी हुई. यात्रियों ने बताया कि हमलोगों ने पैसा पूरा दिया है. लेकिन हमें सीट नहीं मिल पा रही है.