मुजफ्फरपुर :पूर्व मध्य रेलवे ने 10 अगस्त से नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर रूट की सवारी गाड़ियों को डेमू रैक से मेमू रैक में परिवर्तन करने का निर्णय लिया है. रैक परिवर्तन होने से ट्रेनों के नंबर में भी बदलाव हुआहै. पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि मेमू रैक में परिवर्तन होने से यात्रियों को काफी फायदा होगा.
इन ट्रेनों का बदला रैक :
गाड़ी संख्या 75261/62 मुजफ्फरपुर नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर डेमू को परिवर्तित करते हुए 63309/10 मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर मेमू में.
गाड़ी संख्या 75263/64 मुजफ्फरपुर रक्सौल-मुजफ्फरपुर को परिवर्तित करते हुए 63311/12 मुजफ्फरपुर रक्सौल मुजफ्फरपुर मेमू में.
गाड़ी संख्या 75265 /66 मुजफ्फरपुर रक्सौल मुजफ्फरपुर डेमू को परिवर्तित कर गाड़ी संख्या 63313/14मुजफ्फरपुर रक्सौल मुजफ्फरपुर मेमू में.
12.20 के बदले 13.30 बजे खुलेगी डेमू ट्रेन
मुजफ्फरपुर जंक्शन से दोपहर 12.20 में खुलने वाली 75259 मुजपफ्फरपुर नरकटियागंज डेमू पैसेंजर ट्रेन के समय में परिवर्तन करते हुए 13.30 बजे चलाने का निर्णय लिया है. यह जानकारी पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने दी.