21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कपरपुरा से चोरी हुई 61 रेल क्लिप कांटी से बरामद, चार गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर/मोतिहारी : कपरपुरा स्टेशन के समीप लोहा चोरी करते चार बदमाशों को आरपीएफ ने रंगेहाथों दबोच लिया. घटनास्थल से एक पिकअप पर लदी चार क्लिप जब्त की गयी. वहीं, चालक सहित पांच अन्य बदमाश मौके से भाग गये. गिरफ्तार दिलीप, नितेश, आनंद व किशुन पासवान कांटी थाने के सिरिसिया गांव का रहनेवाला है. इन सभी […]

मुजफ्फरपुर/मोतिहारी : कपरपुरा स्टेशन के समीप लोहा चोरी करते चार बदमाशों को आरपीएफ ने रंगेहाथों दबोच लिया. घटनास्थल से एक पिकअप पर लदी चार क्लिप जब्त की गयी. वहीं, चालक सहित पांच अन्य बदमाश मौके से भाग गये. गिरफ्तार दिलीप, नितेश, आनंद व किशुन पासवान कांटी थाने के सिरिसिया गांव का रहनेवाला है. इन सभी की निशानदेही पर आरपीएफ ने कांटी में एनएच 28 स्थित कबाड़ दुकान में छापेमारी कर 57 अदद चोरी की रेल क्लिप बरामद की.

बापूधाम मोतिहारी, आरपीएफ पोस्ट कमांडर अर्जुन कुमार यादव ने बताया कि कपरपुरा आउट पोस्ट के एएसआई अशोक यादव के नेतृत्व में छापेमारी की गयी. इस दौरान लोहा चोरी करते चार युवकों को गिरफ्तार किया गया. भागने वाले चार अन्य बदमाशों को चिह्नित कर लिया गया है. इसमें कांटी थानाक्षेत्र के मनोथा का रहने वाला गेना गिरोह का मुख्य सरगना है.
इसके अलावा मनोथा का दिलीप व सिरिसिया का अच्छेलाल महतो, गंजेश भाग निकला. चालक की पहचान नहीं हो सकी है. बताया कि पिकअप के रजिस्ट्रेशन नंबर से छानबीन शुरू की गयी है. लोहा की चोरी करने में पिकअप मालिक की भूमिका भी संदिग्ध है. छापेमारी टीम में सब इंस्पेक्टर तनवीर अख्तर, एएसआई राधेश्याम, जवान संजीव सिंह, राजेश यादव आदि थे.
कांटी का सोहेल खरीदता है चोरी का लोहा : आरपीएफ के मुताबिक कांटी थानाक्षेत्र में एनएच 28 स्थित मो सोहेल की कबाड़ दुकान है. सोहेल ही चोरी का लोहा खरीदता है. छापेमारी के दौरान आरपीएफ टीम ने उसके कबाड़ से भारी मात्रा में क्लिप बरामद की है.
पूछताछ में गिरफ्तार अपराधियों ने सोहेल के बारे में खुलासा किया है. बताया कि इससे पहले भी कई बार लोहा चोरी कर मो सोहेल के हाथों बेचे थे. इंस्पेटर ने कहा कि सोहेल बदमाशों से लोहा कम कीमत में खरीद कर मोटी कमाई करता है. उसकी गिरफ्तारी के लिए स्थानीय पुलिस की मदद से छापेमारी की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें