मुजफ्फरपुर: जल निस्सरण अनुसंधान अंचल के अधीक्षक अभियंता राम विनोद सिंह से रंगदारी मांगी गयी है. मंगलवार को उनके कार्यालय कक्ष में घुस कर संवेदक शुभम कुमार ने र्दुव्यवहार करने के साथ रंगदारी मांगी. रंगदारी मांगे जाने के बाद इंजीनियर दहशत में है. उन्होंने काजीमोहम्म्दपुर थाना में संवेदक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. थानाध्यक्ष वेदानंद मिश्र का कहना है कि इंजीनियर की शिकायत पर जांच कर आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की गयी है.
इधर, जल निस्सरण विभाग के अधीक्षण अभियंता ई राम विनोद सिंह से रंगदारी मांगे जाने की घटना से अभियंताओं आक्रोश है. इस घटना के बाद अभियंताओं में भय का माहौल बना हुआ है. अभियंता बाढ़ व सिंचाई स्थल पर जाकर कार्य कराने में जान माल की सुरक्षा को खतरा महसूस कर रहे हैं. रंगदारी मांगे जाने के विरोध में अभियंताओं ने जलपथ निरीक्षण भवन में बुधवार को बैठक की. अध्यक्षता अभियंत्रण सेवा समिति के संयोजक ई राम स्वार्थ साह ने की. अभियंताओं ने फैसला लिया कि संवेदक पर कठोर कार्रवाई होनी चाहिए. अन्यथा सारे अभियंता कार्य का बहिष्कार करेंगे. इसकी जवाबदेही प्रशासन पर होगी. इस मौके पर ई अनिल कुमार, ई राजीव रंजन, योगेंद्र प्रसाद सिंह, प्रद्युमA प्रसाद सिंह, अभ्युदानंद, अरविंद कुमार सिंह, कपिलदेव, बबन प्रसाद सिंह, विभाष मंडल ने आक्रोश व्यक्त किया. बैठक का संचालन अरविंद कुमार सिंह ने किया.
बेहोशी की हालत में युवक भरती
काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के कलमबाग चौक से पुलिस ने एक युवक को बेहोशी की अवस्था में सदर अस्पताल में भरती कराया. उसकी पहचान समस्तीपुर जिला के अजियारपुर थाना क्षेत्र के नाजिरपुर गांव निवासी उमेश कुमार झा के पुत्र संतोष कुमार के रूप में की गयी. देर रात तक युवक को होश नहीं आ सका था. इसके कारण उसके बेहोशी का कारण पता नहीं लग सका है.