मुजफ्फरपुर: रोटरी क्लब की ओर से बुधवार को मुजफ्फरपुर क्लब में 61वां स्थापना समारोह मनाया गया. इस मौके पर 2014-15 के लिए नये सदस्यों ने पदभार ग्रहण किया. अध्यक्ष डॉ एचएन भारद्वाज ने डॉ एबी शरण को अध्यक्ष व सचिव शेखर कुमार ने प्रीति सिन्हा को सचिव का पदभार दिया. इससे पूर्व बिहार विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ पंडित पलांदे ने बतौर मुख्य अतिथि दीप जलाकर समारोह का शुभारंभ किया. उन्होंने रोटरी क्लब के कार्यो की सराहना की.
साथ ही महाराष्ट्र के एक गांव में पेयजल की उपलब्धता के लिए क्लब की ओर से किये गये सहयोग के बारे बताया. निर्वतमान अध्यक्ष डॉ भारद्वाज ने कहा कि उन्हें नये अध्यक्ष को पदभार देते हुए गर्व का अनुभव हो रहा है. उन्हें उम्मीद है कि इनके कार्यकाल में रोटरी क्लब और बेहतर कार्य करेगा. कार्यक्रम का संचालन डॉ एनके मिश्र कर रहे थे. इस मौके पर डॉ जलेश्वर प्रसाद, नवनीत शांडिल्य, राजकमल, सुधा प्रसाद व शशि कुमार ठाकुर ने भी विचार व्यक्त किये.
निरक्षरता मिटायेगा रोटरी क्लब
क्लब के नये अध्यक्ष प्रो एबी शरण ने कहा कि 2014-15 साक्षरता वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है. रोटरी क्लब निरक्षरता दूर भगायेगा. इसके लिए हम सभी लोग तन मन धन से कार्य करेंगे. उन्होंने कहा कि क्लब की योजना शहर में ब्लड बैंक बनाने की है. प्रोजेक्ट एक करोड़ का है, लेकिन हमलोग सहयेाग से इसकी शुरुआत करेंगे. महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए क्लब की ओर से रोजगारोन्मुखी कार्यक्रम चलाया जायेगा, जिसमें महिलाओं को प्रशिक्षित कर उन्हें रोजगार के लायक बनाया जायेगा. क्लब की ओर से स्कूलों में जाकर बच्चों को वेस्ट मैटेरियल से कलात्मक चीजें बनाने की ट्रेनिंग दी जायेगी. उसके बाद उनका प्रतियोगिताएं आयोजित कर उन्हें पुरस्कृत किया जायेगा. क्लब खबड़ा स्थित शिव मंदिर के सामने यात्री शेड का निर्माण करायेगा. साथ ही सदर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड को सुचारू रूप से चलाने के लिए सीएस से मिल कर अनुरोध किया जायेगा.
इस मौके पर डॉ महाचंद्र सिंह, डॉ एनकेपी सिंह, डॉ जलेश्वर प्रसाद, डॉ वीएल सिंघानिया, कुमुद सहाय, पूर्व मंत्री नलिनी रंजन, डॉ शोभा रानी मिश्र, डॉ विजया भारद्वाज, डॉ विनोद, सुधीर कुमार, डॉ सुषमा मिश्र, ज्योत्सना राज, शैलेश कुमार, एचएल गुप्ता सहित दर्जनों सदस्य मौजूद थे.