मुजफ्फरपुर : कांटी थानाक्षेत्र के सदातपुर एनएच 57 पर स्थित एक कूरियर कंपनी में शुक्रवार की शाम साढ़े पांच बजे हथियारबंद अपराधियों ने कर्मियों को बंधक बनाकर 25 लाख रुपये लूट लिये. आधा दर्जन की संख्या में पहुंचे बाइक सवार अपराधियों ने करीब 15 मिनट तक वारदात को अंजाम दिया.
अपराधियों ने ब्रांच मैनेजर राहुल भदौरिया को पिस्टल के बल पर कब्जे में ले लिया. विरोध करने पर उन्हें मारपीट कर घायल कर दिया. फिर सभी कर्मियों को एक रूम में बंधक बना लिया. इस दौरान तुर्की ओपी के सकरी सरैया से पहुंचे बाइक एजेंसी के दो कर्मियों का मोबाइल भी लूट लिया.
बताया जाता है कि करीब डेढ़ माह पहले कंपनी का उद्घाटन हुआ था. कूरियर कंपनी में 15 दिनों का कैश कलेक्शन जमा था. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी सीसीटीवी का हार्ड डिस्क भी लेते गये.जानकारी मिलने पर एसएसपी मनोज कुमार, सिटी एसपी नीरज कुमार सिंह, डीएसपी पूर्वी गौरव पांडेय, कांटी व अहियापुर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घटना छानबीन की. एसएसपी मनोज कुमार ने बताया कि कूरियर कंपनी से 25 लाख रुपये की लूट हुई है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. कंपनी में 15 दिनों का पैसा जमा होने की बात बतायी जा रही है. सभी बिंदुओं पर जांच करायी जायेगी.