पहली सोमवारी 22 जुलाई को, बेलपत्र से पूजा का विशेष महत्व
Advertisement
सावन शुरू, एक महीने तक जलाभिषेक का शुभ संयोग
पहली सोमवारी 22 जुलाई को, बेलपत्र से पूजा का विशेष महत्व इस बार सावन महीने में चार सोमवार होंगे, उमड़ेगी कांवरियों की भीड़ मुजफ्फरपुर : गुरु पूर्णिमा के बाद बुधवार से शिव की उपासना का महीना सावन शुरू हो गया है. इस विशेष मास में शिव की पूजा-आराधना का विशेष महत्व माना जाता है. मान्यता […]
इस बार सावन महीने में चार सोमवार होंगे, उमड़ेगी कांवरियों की भीड़
मुजफ्फरपुर : गुरु पूर्णिमा के बाद बुधवार से शिव की उपासना का महीना सावन शुरू हो गया है. इस विशेष मास में शिव की पूजा-आराधना का विशेष महत्व माना जाता है. मान्यता है कि इस महीने में शिव की बेलपत्र से पूजा करने पर भगवान प्रसन्न होते हैं. इस बार सावन महीने में चार सोमवार होंगे. पहला सोमवार 22 जुलाई को है.
इस दिन से बाबा गरीबनाथ मंदिर में जलाभिषेक के लिए कावंरियों की भीड़ उमड़ेगी. हालांकि सावन के प्रत्येक दिन जलाभिषेक का महत्व माना गया है. गरीबनाथ मंदिर के प्रधान पुजारी पं. विनय पाठक ने कहा कि सावन का हर दिन शुभ है. इस महीने में किसी भी दिन जलाभिषेक किया जाये, महत्व बराबर है. भक्त सिर्फ सोमवार को जलाभिषेक की नहीं सोचें. वे अपनी सुविधानुसार किसी भी दिन जलाभिषेक कर सकते हैं.
आज सुबह 5.30 बजे खुलेगा गर्भगृह
गुरुपूर्णिमा की रात चंद्रग्रहण के कारण बुधवार को गरीबनाथ मंदिर का पट सुबह 5.30 बजे खुलेगा. इसके बाद भी भक्त गर्भगृह में जाकर बाबा का जलाभिषेक कर पायेंगे. सामान्य तौर पर मंदिर का पट सुबह चार बजे खोल दिया जाता है, लेकिन बुधवार की सुबह 4.30 तक चंद्रग्रहण रहने के कारण पहले मंदिर की सफाई होगी. फिर बाबा का षोड्शोपचार पूजन के बाद आरती की जायेगी. इसके बाद भक्तों के लिए गर्भगृह का द्वारा खोला जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement