मुजफ्फरपुर : भुजिया कंपनी के नाम पर साढ़े छह लाख रुपये की ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है. इस बाबत कलमबाग चौक के डॉ धीरेंद्र प्रसाद ने नगर थाने में गुरुवार को प्राथमिकी दर्ज करायी है. बताया कि जूरन छपरा में एक निजी व्यवसाय है. एक नागपुर के प्रसिद्ध भुजिया कंपनी के आईडी को गूगल पर सर्च किया तो नंबर मिला. उस पर फोन करने पर उसने नाम संजीव अग्रवाल फ्रेंचाइजी मैनेजर बताया. उसने कंपनी का फ्रेंचाइजी लेने के लिए नियम व शर्त का सारा कागजात ह्वाट्सएप पर भेजे. आरोपित ने झांसे में लेकर साढ़े छह लाख रुपये की ठगी कर ली.
Advertisement
भुजिया कंपनी के नाम पर डॉक्टर से साढ़े छह लाख की ठगी
मुजफ्फरपुर : भुजिया कंपनी के नाम पर साढ़े छह लाख रुपये की ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है. इस बाबत कलमबाग चौक के डॉ धीरेंद्र प्रसाद ने नगर थाने में गुरुवार को प्राथमिकी दर्ज करायी है. बताया कि जूरन छपरा में एक निजी व्यवसाय है. एक नागपुर के प्रसिद्ध भुजिया कंपनी के आईडी […]
यात्री की पॉकेट से 25 हजार चोरी
मुजफ्फरपुर.चांदनी चौक के समीप गुरुवार को ऑटो सवार उचक्कों ने बीमा एजेंट वीरेन्द्र शाही की जेब से 25 हजार रुपये चुरा लिये. इस बाबत उन्होंने ब्रह्मपुरा थाने में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है. इसमें ऑटो चालक सहित तीन लोगों को आरोपित किया है. वीरेंद्र ने बताया कि एलआईसी में बीमा का रुपया जमा करने जा रहे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement