मुजफ्फरपुर : स्लीपर का वेटिंग टिकट कंफर्म कराने के नाम पर पीआरएस कर्मी ने एक यात्री से 400 रुपये की वसूली की. सोमवार की देर शाम तक टिकट के कंफर्म नहीं होने पर जब यात्री ने कर्मचारी से पैसा वापस करने की बात कही तो हंगामा हो गया. मीनापुर थाना क्षेत्र के विश्वनाथ भगत ने जीआरपी थाने में कर्मचारी के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करायी है.
Advertisement
स्लीपर का टिकट कंफर्म कराने को पीआरएसकर्मी ने वसूले 400 रुपये
मुजफ्फरपुर : स्लीपर का वेटिंग टिकट कंफर्म कराने के नाम पर पीआरएस कर्मी ने एक यात्री से 400 रुपये की वसूली की. सोमवार की देर शाम तक टिकट के कंफर्म नहीं होने पर जब यात्री ने कर्मचारी से पैसा वापस करने की बात कही तो हंगामा हो गया. मीनापुर थाना क्षेत्र के विश्वनाथ भगत ने […]
यात्री ने बताया कि वह दो दिन से असम जाने के लिए तत्काल टिकट के लिए चक्कर काट रहा था, लेकिन उसे टिकट नहीं मिल पा रहा था. रविवार को उसने अवध असम एक्सप्रेस में वेटिंग टिकट लिया. इस पर काउंटर संख्या चार पर मौजूद कर्मचारी ने टिकट कंफर्म कराने को 400 रुपये अधिक रुपये मांगे. उसने रुपये दे दिया. कहा गया कि शाम तक टिकट कंफर्म हो जायेगा, लेकिन वह टिकट कंफर्म नहीं हुआ. इधर, लिखित शिकायत होने के बाद जीआरपी के दारोगा दिलीप पाठक जांच करने पहुंचे. उन्होंने यात्री का बयान दर्ज किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement