17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रभात खबर ने चमकी बुखार से बचाव को चलाया अभियान

मुजफ्फरपुर : चमकी बुखार से बचाव के लिए रविवार को भी प्रभात खबर ने कांटी के कलवारी स्थित मध्य विद्यालय में जागरूकता शिविर का आयोजन किया. बचाव की जानकारी के लिए यहां काफी संख्या में महिला, पुरुष व बच्चे जुटे थे. केजरीवाल अस्पताल के शिशु रोग विभागाध्यक्ष डॉ राजीव कुमार ने बीमारी से बचाव की […]

मुजफ्फरपुर : चमकी बुखार से बचाव के लिए रविवार को भी प्रभात खबर ने कांटी के कलवारी स्थित मध्य विद्यालय में जागरूकता शिविर का आयोजन किया. बचाव की जानकारी के लिए यहां काफी संख्या में महिला, पुरुष व बच्चे जुटे थे. केजरीवाल अस्पताल के शिशु रोग विभागाध्यक्ष डॉ राजीव कुमार ने बीमारी से बचाव की विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने कहा कि बच्चों की देखरेख सही तरीके से की जाये तो यह बीमारी नहीं होगी. डॉ राजीव ने लोगों को कहा कि गर्मी शुरू होने पर बच्चों का विशेष ध्यान रखना जरूरी है. अक्सर देखा गया है कि वही बच्चे बीमार होते हैं जो रात में बिना खाये सोते हैं.

इसके अलावा सुबह में पेड़ से गिरे अधपके लीची खाने वाले बच्चे भी काफी संख्या में बीमार हुए हैं. हमलोगों को इस बात का ध्यान रखना है कि बच्चे अधपके लीची नहीं खाएं. लीची एक पौष्टिक फल है, लेकिन अधपका लीची सुबह में खाना नुकसानदेह है. उन्होंने कहा कि बच्चों को रात में गुड़ खिलाएं. गुड़ में प्रोटीन व आयरन बहुत अधिक है. उन्होंने कहा कि तीसी को हमलोग भूल गये हैं, जबकि यह बहुत पौष्टिक व औषधिकारक है.
अमेरिका में इस पर रिसर्च हो रहा है. बच्चों को तीसी खिलाने से उनकी प्रतिरोधक क्षमता मजबूत होगी. डॉ राजीव ने कहा कि बच्चों को रोज नहलाएं. साफ कपड़े पहनाएं. खाने के लिए ताजा भोजन दें और धूप से बचाएं तो बच्चों को यह बीमारी नहीं होगी. उन्होंने ग्रामीणों को आगाह किया कि किसी बच्चे में चमकी-बुखार का लक्षण दिखे झाड़-फूंक कराने नहीं कराएं. तत्काल उसे लेकर पीएचसी, केजरीवाल या एसकेएमसीएच लेकर जाएं. इस मौके पर अखबार की ओर से बीमारी से बचाव के लिए सरकार की ओर से जारी पंपलेट का वितरण भी किया गया.
कांटी स्थित कलवारी मध्य विद्यालय
में लोगों को किया गया जागरूक
शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ राजीव कुमार ने
लोगों को विस्तार से दी जानकारी
बचाव के लिए बताया गया जरूरी उपाय, बीमारी के लक्षणों की बतायी गयी पहचान
डॉक्टर ने कहा कि चमकी बुखार होने पर झाड़-फूंक नहीं कराएं, अस्पताल जाएं
लोगों के बीच ओआरएस, बिस्कुट, सत्तू, चूड़ा-गुड़ का किया गया वितरण
समर्पण सेवा दल, संस्कृति शाखा, श्री श्याम शरणम संस्था व लोक कला मंच की रही सहभागिता
चमकी बुखार से बचाव के उपाय
बच्चों को धूप में नहीं जाने दें
बच्चों को समय पर खाना खिलाएं
रात में बच्चों को जरूर खिलाएं
खाने में कोई मीठा सामान जरूर दें
बच्चों को रोज नहलाएं
लक्षण
बुखार के साथ चमकी
बिना बुखार के साथ चमकी
यदि बच्चा बेहोश हो जाये
मुंह से झाग निकले
शरीर में ऐंठन हो
एक हजार लोगों को दिया गया ओआरएस व बिस्कुट
प्रभात खबर के जागरूकता शिविर में एक हजार लोगों को ओआरएस व बिस्कुट का पैकेट, चूड़ा-गुड़, सत्तू सहित हाथ पंखा दिया गया. सामग्री वितरण में काफी भीड़ रही. आसपास के कई गांवों के लोगों ने यहां से सामग्री प्राप्त की. करीब दो घंटे तक चले वितरण शिविर में हर उम्र के लोगों की मौजूदगी रही. आेआरएस का पैकेट देकर बच्चों को ओआरएस पिलाने की सलाह दी गयी. ग्रामीणों ने प्रभात खबर सहित अन्य स्वयंसेवी संगठनों की इस सामूहिक पहल की सराहना की.
वितरण में समर्पण सेवा दल, संस्कृति शाखा, श्री श्याम शरणम संस्था व लोक कला मंच की सहभागिता रही. इस मौके पर समर्पण के अध्यक्ष विशाल गोस्वामी, रोहित साह, विकास सिन्हा, नवीन शर्मा, आशीष सर्राफ, विपिन तोला, आनंद, सत्यम, महेश शर्मा, आकाश भीमसेरिया, अनमोल शर्मा, नीतेश सरावगी, लोकगायक प्रेम रंजन सिंह, संगीतज्ञ डॉ अरविंद कुमार व केपी चौधरी उर्फ राणाजी का मुख्य सहयोग रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें