मुजफ्फरपुर : बालूघाट के कपड़ा कारोबारी विनोद कुमार गुप्ता का पुत्र उत्तर कुमार उर्फ राहुल (21) शनिवार की दोपहर रहस्यमय तरीके से लापता हो गया. हालांकि रात को उसे पटना से बरामद कर लिया गया है. वह अपने परिजनों के मोबाइल पर बार-बार फोन कर तीन लोगों द्वारा नाला रोड से अपहरण करने की बात कह रहा था.
कारोबारी विनोद कुमार ने नगर थाने में अज्ञात लोगों द्वारा पुत्र का अपहरण करने की लिखित शिकायत दी थी. एएसपी अभियान, नगर डीएसपी व थानेदार लगातार गायब राहुल कुमार के मोबाइल के लोकेशन को ट्रेस में जुटी रही.
बाालूघाट के लकड़ीढ़ाही के रहनेवाले कारोबारी विनोद कुमार ने नगर डीएसपी मुकुल कुमार रंजन को बताया कि उनकी बनारस बैंक चौक पर मां दुर्गा वस्त्रालय नामक दुकान है.
उनका छोटा लड़का उत्तम कुमार उर्फ राहुल जो उनके घर के पास एक निजी स्कूल में शिक्षक है, शनिवार की सुबह वह स्कूल गया था. इसके बाद एक होम ट्यूशन पढ़ाया. उन्होंने करीब 12 बजे उत्तम के मोबाइल पर कॉल कर दुकान पर आने को कहा, तो उसने कुछ समय में आने की बात कही. उसके बाद फोन किया तो उसका मोबाइल ऑफ बताने लगा. कुछ देर बाद मोबाइल ऑन कर उसने अपने भैया गौतम के मोबाइल पर मैसेज कर कहा कि भैया मुझे बचा लीजिए. कुछ लोग उसका हाथ-पैर बांध कर जंगल की ओर ले जा रहे हैं.
बड़े भाई के मोबाइल पर मैसेज कहा, दवा लेने जा रहा हूं लखनऊ
गायब होने के बाद उत्तम ने अपने बड़े भाई बमबम के मोबाइल परह्वाट्सएप मैसेज कर लिखा कि पापा-मम्मी हम घर छोड़ कर जा रहे हैं. आपलोग के सामने हम इज्जत के लायक नहीं हैं. आपलोग के सामने हम किसी का एक रुपया लेकर नहीं जा रहे हैं. न कोई गेट पर या दुकान पर आकर कुछ बोलेगा. मां ठीक से रहियेगा.
आपलोग पूछते थे न इतना पैसा क्या करते हो? मेरी एक दवा 1800 का रहती है, अगर नहीं खायेंगे तो आपलोगों का इज्जत चला जायेगा. मां-पापा आप ठीक से रहियेगा. हम गलत कभी नहीं किये और न करेंगे. गौतम भैया हम अच्छे हैं और भाभी व बेटी को ठीक से रखियेगा. हम थोड़े दिन बाद दवा का डोज कंप्लीट कर वापस आयेंगे. यहां की दवा नहीं है, लखनऊ की रहती है.