12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गर्मी शुरू होते ही बढ़ने लगीं अगलगी की घटनाएं, खेतों में लगी आग, 300 एकड़ की फसल खाक

गया : नगर प्रखंड के अलग-अलग गांवों में रविवार को आग लगने से 300 एकड़ में लगी गेहूं की फसल जल कर बर्बाद हो गयी. नगर प्रखंड की धनसीर पंचायत के गोपालपुर गांव में शॉर्ट सर्किट से गेहूं के खेत में अचानक आग लग गयी. आग लगने के कारण चार एकड़ में लगी गेहूं की […]

गया : नगर प्रखंड के अलग-अलग गांवों में रविवार को आग लगने से 300 एकड़ में लगी गेहूं की फसल जल कर बर्बाद हो गयी. नगर प्रखंड की धनसीर पंचायत के गोपालपुर गांव में शॉर्ट सर्किट से गेहूं के खेत में अचानक आग लग गयी. आग लगने के कारण चार एकड़ में लगी गेहूं की फसल जल कर राख हो गयी. देखते-देखते आग ने विकराल रूप ले लिया.

खेत में आग लगने की सूचना मिलते ही गांववाले एकजुट होकर आग बुझाने की कोशिश की. लेकिन, लगभग चार एकड़ में लगी गेहूं की फसल जल कर राख हो गयी. गोपालपुर व विशुनगंज के ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया. इधर घटना की सूचना मिलते ही मगध मेडिकल पुलिस व दमकल मौके पर पहुंचे. पीड़ित सुनील कुमार, दिलचंद्र प्रसाद, देव नंदन प्रसाद व अजय कुमार ने बताया कि वे घर में थे.
युवा जदयू के जिला उपाध्यक्ष सह सामाजिक कार्यकर्ता रंजीत कुमार, विनय कुमार, नीरज यादव सहित अन्य लोगों ने फोन पर डीएम अभिषेक सिंह व मगध मेडिकल की पुलिस को दी.
क्या कहते हैं राजस्व कर्मचारी: इस संबंध में नगर राजस्व कर्मचारी जलेंद्र कुमार प्रभात ने बतया कि नगर प्रखंड की धनसीर पंचायत के गोपालपुर गांव व गंगापुर गांव में शॉर्ट सर्किट से गेहूं के फसल में आग लगी है. इसकी जानकारी मिली है. घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन की गयी है. इसकी रिपोर्ट सीओ को दी जायेगी. इसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जायेगी.
इन गांवों में गेहूं का फसल जल हुई राख : नगर प्रखंड के रसलपुर गांव, मदन बिगहा पंचायत के गंगापुर,पांचु बिगहा,भागलपुर,सियरभुक्का में सबसे ज्यादा फसलों को नुकसान हुआ है.पैक्स अध्यक्ष अशोक चंद्र कश्यप ने बताया कि मदनबिगहा पंचायत के गांवों को मिला कर लगभग 200 एकड़ फसल आग लगने से बर्बाद हो गयी.
रसलपुर पंचायत की उप सरपंच उर्मिला देवी ने बताया कि रसलपुर गांव के कुलदीप महतो के सात बिगहा, मदन यादव, जयराम यादव नरेश प्रसाद, प्रमेसर यादव के तीन बिगहा में लगी गेहूं की फसल जल कर रख हो गया.
फतेहपुर. आगलगी की दो घटनाओं में फसल को नुकसान पहुंचा. पहली घटना फतेहपुर-वजीरगंज सड़क मार्ग के बकरौर गांव के पास गेहूं के खेत में आग से 10 कठ्ठा में रही गेहूं की फसल जल गयी.
वहीं, दूसरी घटना में सलैया कला पंचायत के नावाडीह गांव के रमेश मिस्त्री के खलिहान में लगी नेवारी के पुंज में आग लगने के कारण 10 हजार नेवारी जल गया.
बथानी में 10 बीघे में लगी आग
नीमचक बथानी. प्रखंड इलाके की सिंघौल पंचायत के सिमरौर गांव में अाग लगने से 10 बिघा गेहूं की फसल जल कर राख हो गयी. घटना रविवार की दोपहर की है. आग इतनी भयावह थी कि 10 मिनट में ही 10 बिघा गेहूं की फसल जल गयी. गांव के किसान सुनील पंडित सहित कई अन्य किसानों की फसल जल कर राख हो गयी. ग्रामीण उपेंद्र प्रसाद ने जान जोखिम में डाल कर अगलगी वाले खेत में घुस कर ट्रैक्टर से गेहूं की फसल को जोत दिया.
इससे आग पर काबू पाया गया. बथानी प्रखंड के अधिकारियों को इस मामले की सूचना दी गयी, पर किसी अधिकारी ने सुध नहीं ली. खिजरसराय से छोटा अग्निशमन वाहन जब तक वहां पहुंचा तब तक काफी फसल जल चुकी थी. सिंघौल पंचायत के पूर्व मुखिया विनोद प्रसाद ने बताया कि राजगीर से दमकल वाहन को बुला कर आग पर काबू पाया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें