मुजफ्फरपुर : आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स के खराब शुरुआत के बीच विराट कोहली के आउट होते ही कोहली व धौनी के समर्थकों के बीच भिड़ंत हो गयी. शनिवार को जिला स्कूल के मैदान में बने फैन पार्क में लाइव देख रहे दोनों क्रिकेटरों के समर्थकों ने जमकर लात-घूंसे चलाये. दोनों ओर से हुई मारपीट में कई लोग जख्मी भी हो गये.
इस दौरान कुछ देर तक अफरा-तफरी मच गयी, जिसके चलते प्रसारण भी बाधित रहा. किसी तरह अन्य क्रिकेट प्रेमियों ने बीच-बचाव कर मामले को शांत कराया. पहली पाली के मैच के दौरान तीन-चार बार खिलाड़ियों के फैंस आपस में उलझे.
सूचना मिलते ही एसएसपी मनोज कुमार ने मैदान में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर दी. जिला स्कूल के खेल मैदान में आईपीएल फैन पार्क 2019 में रॉयल चैलेंजर्स व सुपर किंग्स के बीच मुकाबले का लाइव प्रसारण बड़े स्क्रीन पर रात आठ बजे प्रसारण शुरू हुआ. रॉयल चैलेंजर ने पहले बल्लेबाजी शुरू की.
शुरुआत में ही रॉयल चैलेंजर्स के कप्तान विराट कोहली आउट हो गये. इस पर स्क्रीन के ठीक सामने बैठे धौनी के फैंस ने जश्न मनाना शुरू कर दिया. बगल में बैठे कोहली समर्थकों को यह नागवार लगा और कहासुनी के बाद मारपीट शुरू हो गयी.कम स्कोर पर मायूसी. रॉयल चैलेंजर की ओर से पहले बल्लेबाजी को लेकर टीम के समर्थकों का उत्साह बहुत ज्यादा था.
हालांकि पहले कोहली के सस्ते में आउट हाेना और फिर टीम का बड़ा स्कोर न कर पाना, उन्हें मायूस कर दिया. 18वें ओवर में ही सभी खिलाड़ी महज 70 रन बनाकर आउट हो गए, तो मैदान से अधिकतर खेलप्रेमी वापस लौट गए. उनका कहना था कि बड़ा स्कोर होता, तो मुकाबला रोचक होता. टी-20 में रनों की बरसात होनी चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं हो सका. वैसे दोनों पाली के दौरान खेलप्रेमियों ने पूरा आनंद उठाया. चौके-छक्कों पर भी जश्न मनाया और विकेट गिरने पर भी उछलते दिखे.