मुजफ्फरपुर : एसकेएमसीएच के गायनिक विभाग में भर्ती महिला के बिचौलियों के चंगुल से छूटने के बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया. अस्पताल सहकर्मी के सहयोग से हंगामा शांत कराया गया.
बताया गया कि मीनापुर थानाक्षेत्र के गढ़वा गांव निवासी मो मुस्लिम के पत्नी खुशबुदा खातून (36) को चौथे बच्चे के प्रसव के लिए सोमवार की रात अस्पताल में भर्ती कराया गया था. मंगलवार की सुबह में अस्पताल मेंघूम रहे महिला बिचौलियों ने खुशबुदा को बहला-फुसला कर निजी अस्पताल ले गया.
परिजनों को जानकारी होने पर उसने अस्पताल में हंगामा करते हुए फिर से एसकेएमसीएच ले गया. अस्पताल में भर्ती होने के बाद परिजनों ने अस्पताल की सुरक्षा में लग रहे सेंध पर जमकर हंगामा किया. इसके बाद सुरक्षाकर्मियों के सहयोग से परिजनों को समझा-बुझा कर हंगामे को शांत कराया गया.