कुढ़नी : कार से मुजफ्फरपुर जाने के क्रम में पटना एयरपोर्ट के एजीएम पर जानलेवा हमला किया गया. यह घटना तुर्की ओपी के सकरी सरैया में सोमवार की सुबह करीब दस बजे हुई. एजीएम प्रवीण कुमार कार से पत्नी, भतीजा अनुराग भंडारी (20), बेटी साध्वी कुमारी (6) व एक अन्य व्यक्ति मंगल कुमार के साथ बाबा गरीबनाथ जलाभिषेक के लिये पटना से मुजफ्फरपुर जा रहे थे.
इसी बीच सकरी सरैया में पीछे से आ रहे ट्रक ने एजीएम की कार में ठोकर मार दी. ट्रक की ठोकर से कार का शीशा टूट गया. इस पर कार सवार लोग ट्रक चालक से पूछताछ करने लगे. चालक ने हर्जाना की राशि देने की बात स्वीकार कर ली, तबतक स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी. इस पर एजीएम व ग्रामीणों में कहासुनी शुरू हो गयी.
मामला बढ़ने पर ग्रामीणों ने एजीएम के साथ उनके भतीजे, बेटी के साथ मारपीट करते हुए जानलेवा हमला किया. किसी तरह मामला शांत होने पर एजीएम ट्रक चालक को लेकर रामदयालु स्थित एक कार एजेंसी में पहुंचे. एजीएम ने घटना की जानकारी पुलिस के वरीय अधिकारी को दी. वरीय पुलिस अधिकारी के निर्देश पर कुढ़नी थानाध्यक्ष शशिभूषण व तुर्की ओपी की पुलिस कार एजेंसी पहुंची.
एजीएम ने घटना की आपबीती पुलिस को बताते हुए कहा कि मारपीट के साथ कैश व घड़ी भी छीन ली है. एजीएम ने हिरासत में आये चालक रामवीर कुमार के साथ उनके सहयोगियों पर जानलेवा हमले की प्राथमिकी दर्ज करायी है.