8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुजफ्फरपुर : सौतन ने सुपारी किलर से करायी थी किरण की हत्या

कांटी के नरसंडा में हुए मर्डर का खुलासा मुजफ्फरपुर : कांटी के नरसंडा गांव में बीते 28 जनवरी की रात किरण देवी की हुई हत्या की साजिश उसके सौतन ने सुपारी किलर के साथ रची थी. डीएसपी पश्चिमी कृष्ण मुरारी प्रसाद के नेतृत्व में गठित विशेष पुलिस टीम ने हत्याकांड का उद्भेदन किया है. टीम […]

कांटी के नरसंडा में हुए मर्डर का खुलासा

मुजफ्फरपुर : कांटी के नरसंडा गांव में बीते 28 जनवरी की रात किरण देवी की हुई हत्या की साजिश उसके सौतन ने सुपारी किलर के साथ रची थी. डीएसपी पश्चिमी कृष्ण मुरारी प्रसाद के नेतृत्व में गठित विशेष पुलिस टीम ने हत्याकांड का उद्भेदन किया है. टीम ने कांट्रैक्ट किलर, सौतन संगीता देवी सहित चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है.

बुधवार को एसएसपी मनोज कुमार ने प्रेस वार्ता के दौरान यह जानकारी दी. अहियापुर थाना इलाके का रहने वाला वीरेंद्र सहनी की मृतका किरण देवी दूसरी पत्नी थी. वीरेंद्र सहनी ने पहली पत्नी संगीता देवी के नाम से एक स्कॉर्पियो खरीदी थी. जिसके बाद दूसरी पत्नी संगीता देवी भी पति से अपने नाम से गाड़ी खरीदवाना चाहती थीं. इस बीच वीरेंद्र सहनी अपने हिस्से की कुछ जमीन मृतका के नाम से केवाला करने की तैयारी की जानकारी पहली पत्नी को हुई. इसके कारण संगीता देवी ने अपराधी मंजूर आलम के साथ मिलकर हत्या की प्लानिंग की.

हत्या के लिए एक लाख 20 हजार में तय हुआ था सौदा : वीरेंद्र सहनी की पहली पत्नी संगीता देवी ने सौतन किरण देवी की हत्या के लिए कांट्रैक्ट किलर मंजूर आलम व अन्य से मिलकर एक लाख 20 हजार में प्लान तय किया था. इसके लिए 20 हजार एडवांस दिया गया था.

हत्या से पूर्व कई दिनों तक किरण देवी के घर की अपराधियों ने रेकी की थी. 28 जनवरी की देर रात नरसंडा गांव स्थित एनएच 28 के दक्षिण पूरब रोड से सटे कन्हाई साह के दो मंजिला मकान में किराया के मकान में अपने बच्चों के साथ रही किरण देवी की हत्या करने पहुंचे. मकान के आगे सीसीटीवी लगे रहने के कारण सभी अपराधी पीछे की ओर से बांस के सीढ़ी के सहारे घर में दाखिल हुए.

इस दौरान बच्चों के साथ घर में सो रही किरण देवी की हत्या गोली मारकर कर दी. पुलिस ने घटना के उद्भेदन के लिए पुलिस ने वैज्ञानिक तरीके से जांच शुरू की. इसके बाद मोबाइल रिकॉर्डिंग आदि से पुलिस को कई साक्ष्य मिले. गिरफ्तार मंजूर आलम कई बार डकैती कांड में जेल जा चुका है. एक बार डकैती के दौरान ही बम विस्फोट हो जाने के कारण उसका दाहिना हाथ कट गया था. दाहिना आंख व अंग भी क्षतिग्रस्त हो गया था. वहीं, मुनचुन पासवान एक अंतर जिला शातिर अपराधी है. मुजफ्फरपुर व दरभंगा जिला के कई थाना से वह जेल जा चुका है.

बरामद सामान : अपराधकर्मी का मिस फायर की गोली-1, अपराधकर्मी का एक जैकेट, अपराधी का मोबाइल जिसमें घटना करने के प्लान का रिकॉर्डिंग है.

छापेमारी दल में शामिल पुलिस पदाधिकारी : डीएसपी पश्चिमी कृष्ण मुरारी प्रसाद, कुंदन कुमार थानेदार कांटी, एकराम खां पुअनि कांटी, रामह्दय साह पुअनि कांटी, फैसल अहमद अंसारी पुअनि कांटी, हरिवल्लभ कुमार सअनि कांटी, जिला के डीआइयू टीम के सदस्य.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें