Advertisement
मुजफ्फरपुर : सवालों का पैटर्न हाई, परीक्षार्थियों के छूटे पसीने
मुजफ्फरपुर : असमंजस और विवादों के बीच रविवार से बीएड सेकेंड इयर सत्र 2017-19 की परीक्षा शुरू हो गयी. इसके लिये शहर के सात कॉलेजों को केंद्र बनाया गया था, जहां कड़ी चौकसी के बीच दोपहर एक बजे से परीक्षा ली गयी. हालांकि नवंबर से ही फीस विवाद को लेकर चल रहे आंदोलनों के कारण […]
मुजफ्फरपुर : असमंजस और विवादों के बीच रविवार से बीएड सेकेंड इयर सत्र 2017-19 की परीक्षा शुरू हो गयी. इसके लिये शहर के सात कॉलेजों को केंद्र बनाया गया था, जहां कड़ी चौकसी के बीच दोपहर एक बजे से परीक्षा ली गयी.
हालांकि नवंबर से ही फीस विवाद को लेकर चल रहे आंदोलनों के कारण अधिकतर छात्रों की पढ़ाई बाधित हुई. परीक्षा में जब सवालों का पैटर्न हाई लेबल का मिला, तो पसीना छूट गया.
परीक्षार्थियों का कहना था कि विवि प्रशासन को भी मालूम है कि किन परिस्थितियों में परीक्षा हो रही है. ऐसे में कुछ राहत की उम्मीद थी. वैसे परीक्षार्थियों का कहना था कि सभी सवाल सिलेबस से ही पूछे गए थे, जिससे कोई खास दिक्कत नहीं हुई. बता दें कि नवंबर 2018 से ही छात्र लगातार आंदोलन कर रहे थे. जनवरी से काॅलेजों ने भी कामकाज ठप कर दिया. बंदी के दौरान ही परीक्षा फॉर्म भरवाकर एडमिट कार्ड दिया गया.
मार्च में कॉलेजों में होगी इपीसी की परीक्षा
परीक्षा नियंत्रक डॉ ओपी रमण ने कहा कि मार्च में संबंधित कॉलेजों में ही इपीसी की परीक्षा ली जायेगी. जल्द ही इसका कार्यक्रम जारी कर दिया जायेगा. साथ ही कॉपियों का मूल्यांकन भी करा लिया जायेगा, ताकि हर हाल में 31 मार्च से पहले रिजल्ट घोषित किया जा सके.
बीएड इकलौता कोर्स, जिसका सत्र पटरी पर : शनिवार से बीएड की परीक्षा शुरू होने के बाद तय हो गया है कि मार्च में रिजल्ट जारी हो जायेगा. यह परीक्षार्थी सत्र 2017-19 के हैं. यानि रिजल्ट जारी होने के साथ ही बीएड इकलौता कोर्स होगा, जिसका सत्र पटरी पर आ जायेगा. मार्च के बाद सत्र 2018-20 के फर्स्ट इयर की परीक्षा लेने की तैयारी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement