Advertisement
मुजफ्फरपुर : छात्रों की फीस और परीक्षा के मुद्दे पर विवि व बीएड कॉलेज आमने-सामने
मुजफ्फरपुर : बीएड कोर्स के फीस के मुद्दे पर विवाद के कारण हड़ताल पर गये निजी बीएड कॉलेज व बीआरए बिहार विवि प्रशासन आमने-सामने आ गये हैं. शनिवार को वीसी डॉ अमरेंद्र नारायण यादव ने हड़ताल को खत्म कर 17 फरवरी से होनेवाली बीएड सत्र 2017-19 के फाइनल परीक्षा के लिए छात्रों के भरे गये […]
मुजफ्फरपुर : बीएड कोर्स के फीस के मुद्दे पर विवाद के कारण हड़ताल पर गये निजी बीएड कॉलेज व बीआरए बिहार विवि प्रशासन आमने-सामने आ गये हैं. शनिवार को वीसी डॉ अमरेंद्र नारायण यादव ने हड़ताल को खत्म कर 17 फरवरी से होनेवाली बीएड सत्र 2017-19 के फाइनल परीक्षा के लिए छात्रों के भरे गये परीक्षा फॉर्म को जमा करने का निर्देश दिये, लेकिन इस पर बीएड कॉलेज के प्राचार्य राजी नहीं हुए.
बैठक के दौरान कई बीएड कॉलेज के प्राचार्यों ने वीसी से बहस करते हुए उनके ऊपर जानबूझकर छात्रों के सामने प्राचार्यों को अपमानित करने का आरोप लगाया. ऐसे में बीएड कॉलेजों ने मौखिक रूप से विवि प्रशासन की कोई भी बात मानने से इनकार कर दिया. कहा कि विवि को जो भी कहना है, वह लिखित रूप से पत्र भेज कर निर्देश दें. प्राचार्यों ने कहा कि एसोसिएशन ऑफ टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज की ओर से हड़ताल का आह्वान किया गया है.
इसलिए जब तक एसोसिएशन से विवि बात नहीं करता है, तब तक हड़ताल को खत्म करना संभव नहीं है. बैठक के दौरान प्रो-वीसी डॉ आरके मंडल ने कॉलेज प्रबंधन पर फीस के मुद्दे पर मनमानी करने की बात कही. मौके पर कुलसचिव कर्नल अजय कुमार राय, परीक्षा नियंत्रक डॉ ओपी रमण सहित अन्य अधिकारी थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement