17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांटी डबल मर्डर कांड : मृतक के पिता ने दर्ज करायी प्राथमिकी

कांटी : कांटी थाने में बुधवार को मीनापुर थाने के जामीन मठिया निवासी गोपाल सिंह ने अज्ञात युवक पर अपने पुत्र की हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी. उन्होंने अपने बेटे के जानकार युवकों पर उसकी हत्या करने की आशंका जतायी है. पुलिस ने ग्रामीणों से पूछताछ की. पुलिस को सूचना मिली है कि मंगलवार की […]

कांटी : कांटी थाने में बुधवार को मीनापुर थाने के जामीन मठिया निवासी गोपाल सिंह ने अज्ञात युवक पर अपने पुत्र की हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी. उन्होंने अपने बेटे के जानकार युवकों पर उसकी हत्या करने की आशंका जतायी है.

पुलिस ने ग्रामीणों से पूछताछ की. पुलिस को सूचना मिली है कि मंगलवार की सुबह करीब दस बजे अविनाश व अंकित अपने एक और दोस्त के साथ पल्सर से देखे गये थे. दोनों की हत्या के बाद पल्सर कोठियां में लावारिस हालत में मिली थी.

अब पुलिस दोनों के साथ मौजूद तीसरे युवक की तलाश कर रही है. बुधवार को एएसपी व डीएसपी पश्चिमी कृष्ण मुरारी प्रसाद के साथ कांटी थाने पर मामले की छानबीन की. उनका कहना था कि मृतक के जेब से मिले मोबाइल के कॉल को ट्रेस कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. पुलिस को दोनों युवकों के खिलाफ कोई आपरािधक मामला दर्ज होने की जानकारी नहीं मिली है.
चाचा के श्राद्धकर्म में आया था सोनू
गोपाल सिंह का इकलौता पुत्र सोनू अपने चाचा के श्राद्धकर्म में 10 दिन पहले गांव आया था. बुधवार को वह वापस लौटने वाला था.पिछले साल वह इंटर की परीक्षा पास किया था. वह ग्रेजुएशन कर रहा था. उसकी किसी से दुश्मनी भी नहीं थी. उसके ऊपर किसी तरह का कोई मामला भी दर्ज नहीं था.
इलाके में पुलिस गश्त की मांग
कांटी थाना क्षेत्र के कलवारी मधुबन के लीची बागान में मंगलवार को दो युवकों को गोली मार हत्या करने की घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. ग्रामीणों ने एसएसपी ने मांग की है कि पुलिस लगातार गश्त करें. थानाध्यक्ष की कार्यशैली से भी ग्रामीणों के बीच नाराजगी है.
इधर, बुधवार को घटनास्थल की ओर से जानेवाले रास्ते में दिनभर सन्नाटा पसरा रहा. खेत में जाने वाले भी दिन में उधर जाने से कतरा रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें