18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुजफ्फरपुर : आज से दो दिनों तक बैंकों में हड़ताल, ठप रहेगा कामकाज

मुजफ्फरपुर : केंद्र सरकार की कर्मचारी विरोधी नीतियों के खिलाफ बैंक कर्मचारियों के दस केंद्रीय संगठनों के आह्वान पर मंगलवार से जिले के बैंकों में दो दिनों की हड़ताल रहेगी. सरकारी बैंक के साथ प्राइवेट बैकों में भी मंगलवार व बुधवार को काम नहीं हो सकेगा. इसके अलावा मंगलवार व बुधवार को शहर में ऑटो […]

मुजफ्फरपुर : केंद्र सरकार की कर्मचारी विरोधी नीतियों के खिलाफ बैंक कर्मचारियों के दस केंद्रीय संगठनों के आह्वान पर मंगलवार से जिले के बैंकों में दो दिनों की हड़ताल रहेगी. सरकारी बैंक के साथ प्राइवेट बैकों में भी मंगलवार व बुधवार को काम नहीं हो सकेगा. इसके अलावा मंगलवार व बुधवार को शहर में ऑटो का परिचालन भी ठप रह सकता है.
जिले के सभी बैंकों की सौ से अधिक शाखाएं बंद होने से करोड़ों का लेन देन प्रभावित रहेगा. स्थानीय स्तर पर बैंक संगठन ऑल इंडिया बैंक इंप्लाईज एसोसिएशन के महामंत्री चंदन कुमार ने बताया कि उनकी संगठन सार्वजनिक बैंकों को बंद करायेगी. दूसरे संगठन को निजी बैंकों को बंद कराने की जिम्मेदारी मिली है. इस हड़ताल व बंदी का समर्थन वाम दल समेत अन्य संगठनों की तरफ से भी मिली है. चंदन कुमार का कहना है कि केंद्र सरकार ने बैंक कर्मचारियों के हित में कदम नहीं उठाये हैं. इसलिए बैंककर्मियों समेत मजदूर संगठनों में भारी आक्रोश है.
मुजफ्फरपुर : हड़ताल को सफल बनाने के लिए बैठक
मुजफ्फरपुर : वामदलों की 8 व 9 जनवरी को देशव्यापी हड़ताल को सफल बनाने के लिए सोमवार को भाकपा माले ने हरिसभा स्थित कार्यालय में बैठक कर तैयारी पर चर्चा की. जिला सचिव कृष्ण माेहन ने कहा कि ट्रेड यूनियनों की हड़ताल के दौरान शहर से गांव तक मजदूर, छात्र-नौजवान, किसान व आशा सड़कों पर उतरेंगे. इसके लिए लगातार जनसंपर्क किया जा रहा है. मशाल जुलूस व जनमार्च जारी है. मोदी सरकार की नीतियों के कारण देश की अर्थव्यवस्था बदहाल हो गयी है. नोटबंदी व जीएसटी के कारण सभी परेशानी में है. ऐसे कठिन समय में वामदल एकजुट होकर अपना विरोध प्रदर्शित करेंगे.
इस मौके पर मजदूर सभा के जिला सचिव शत्रुघ्न सहनी, इंसाफ मंच के राज्य सचिव सूरज कुमार सिंह, नौजवान सभा के जिला संयोजक राहुल कुमार सिंह, दीपक कुमार, निकेश कुमार, एक्टू के नेता मनोज यादव, ऐपवा की जिलाध्यक्ष शारदा देवी, परशुराम पाठक, जनसंस्कृति मंच के स्वाधीन दास, कामेश्वर प्रसाद, प्रो अरविंद कुमार डे व कार्यालय सचिव सकल ठाकुर मुख्य तौर पर मौजूद थे. शराब जब्त करने पहुंची पुलिस पर हमला, एक पिकअप शराब जब्त
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel