Advertisement
राजू सिंह के फार्म हाउस पर फायरिंग, महिला जख्मी
नयी दिल्ली/मुजफ्फरपुर : साहेबगंज के पूर्व विधायक राजू सिंह के दिल्ली एनसीआर स्थित फॉर्म हाउस में न्यू ईयर की पार्टी के दौरान एक महिला को गोली लग गयी. महिला के पति की शिकायत पर राजू के खिलाफ फतेहपुरबेरी थाने में मामला दर्ज किया गया है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक, घटना 31 दिसंबर की रात दिल्ली […]
नयी दिल्ली/मुजफ्फरपुर : साहेबगंज के पूर्व विधायक राजू सिंह के दिल्ली एनसीआर स्थित फॉर्म हाउस में न्यू ईयर की पार्टी के दौरान एक महिला को गोली लग गयी. महिला के पति की शिकायत पर राजू के खिलाफ फतेहपुरबेरी थाने में मामला दर्ज किया गया है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक, घटना 31 दिसंबर की रात दिल्ली एनसीआर के फतेहपुर बेरी इलाके के मांडी गांव के फार्म हाउस की है.
पार्टी में राजू सिंह के दोस्त विकास गुप्ता भी अपनी पत्नी अर्चना के साथ आये थे. फायरिंग के दौरान एक गोली अर्चना के सिर में लग गयी.
गंभीर हालत में उन्हें वसंत कुंज स्थित फोर्टिज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डीसीपी विजय सिंह ने बताया कि रात करीब एक बजे पुलिस को वसंत कुंज फोर्टिस अस्पताल से सूचना मिली कि एक महिला को भर्ती कराया गया है, जिसके सर में गोली लगी है. इसके बाद पुलिस वहां पंहुची औरघटना की जानकारी मिली.
घायल महिला की पहचान अर्चना (42) के रूप में हुई है. अर्चना पेशे से आर्किटेक्ट हैं. पुलिस को दी गयी शिकायत में अर्चना के पति ने कहा कि फार्म हाउस पर पार्टी के दौरान सभी लोग खा-पी रहे थे.
राजू सिंह ने तीन राउंड गोलियां चलायी. गोली चलने के साथ ही अर्चना धड़ाम से जमीन पर गिर पड़ी. किसी को कुछ समझ आता, इससे पहले ही उन्होंने अर्चना के सिर से खून निकलते हुए देखा. उसके बाद तुरंत अर्चना को अस्पताल ले जाया गया.
डीसीपी के मुताबिक, फतेहपुरबेरी पुलिस ने आईपीसी की धारा 307, 201 और 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस पूछताछ के लिए राजू सिंह की तलाश कर रही है. जिस फार्म हाउस पर पार्टी का आयोजन किया गया था, वह राजू सिंह की मां के नाम पर है.
राजू सिंह ने वर्ष 2010 में जदयू के टिकट पर चुनाव जीता था. हालांकि वर्ष 2015 में भाजपा में शामिल हो गये थे. वह चुनाव हार गये थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement