मुजफ्फरपुर : वेतन समझौते सहित अन्य मांगों को लेकर अखिल भारतीय बैंक अधिकारी परिसंघ (एआईबीओसी) के आह्वान पर शुक्रवार को बैंकों की एक दिवसीय हड़ताल पूरी तरह सफल रही. इस हड़ताल से करीब सौ करोड़ से अधिक का चेक क्लियरिंग का काम प्रभावित रहा. वहीं बैंकरों ने समूह में शहर में घूम-घूम कर सरकारी व निजी बैंकों के एटीएम को बंद कराया. इस कारण एटीएम सेवा काफी हद तक प्रभावित रही. विभिन्न बैंकों के अंचल व क्षेत्रीय कार्यालय पर सुबह से शाम तक धरना-प्रदर्शन जारी रहा.
11वां वेतन समझौता शीघ्र लागू करने व बैंक के विलय के विरोध में नारेबाजी की गयी. स्केल वन से सात के सभी अधिकारियों का वेतन संशोधन चार्टर ऑफ डिमांड के अनुसार लागू हो. पेंशन व फैमिली पेंशन को केंद्र सरकार के समकक्ष लाया जाये और कोर बिजनेस व एनपीए वसूली के लिए कारगर कदम उठाएं. बैंकरों से दुर्व्यवहार पर रोक लगे. सप्ताह में पांच दिवसीय बैंकिंग व्यवस्था लागू हो. महिला कर्मियों के ट्रांसफर पॉलिसी में पारदर्शिता हो.
बैंक कर्मचारी की सैलरी केंद्र सरकार के चतुर्थ वर्गीय कर्मी के बराबर, तो बैंक अधिकारी की सैलरी केंद्र सरकार के कर्मचारी के बराबर है. वक्ताओं ने 26 दिसंबर को यूफएफबीयू की हड़ताल को सफल बनाने का आह्वान किया.
मिठनपुरा में बीओआई आंचलिक कार्यालय पर अधिकारी संघ के संयुक्त महासचिव डॉ अच्युतानंद, जनार्दन प्रसाद यादव, जलज सुब्रत, अशोक ठाकुर, निशांत, प्रिया गुप्ता, रिया, चंदन कुमार, आरके मिश्रा, फैयाज आलम, वीरेंद्र गुप्ता, पीएनबी से उत्तम कुमार, विजया बैंक के उपेंद्र कुमार, सेंट्रल बैंक के मृत्युंजय मिश्रा ने अपने विचार रखे.
एसबीआइ के मिठनपुरा स्थित अंचल कार्यालय पर सचिव अमरनाथ प्रसाद, अध्यक्ष अजय कुमार, राकेश कुमार सिंह, सुधाकर सिन्हा, रंजन कुमार, एके दास, प्रेम कुमार, सुधीर कुमार सिंह, सुधीर कुमार, सत्येंद्र कुमार, डीके आर्या, शुभाशीष बोस, सुबोध कुमार, अशफाक अहमद सुभानी, सुजीत कुमार, आलोक कुमार, एमके सिन्हा, आलोक कुमार, चंदन कुमार, एमके सिन्हा, मिथिलेश कुमार सिंह आदि ने अपने विचार रखे.
पीएनबी के अघोरिया चौक स्थित मंडल कार्यालय पर राजीव रंजन, अनुप कुमार सिन्हा, मनोरंजन्म, दिनेश बैठा, राजीव कुमार, सुरेंद्र साफी, सतीश कुमार, बिपिन कुमार, शशिभूषण श्रीवास्तव, कार्तिक शांडिल्य, आलोक चौधरी, कुमारी अंजनी आदि ने भी अपने विचार रखे. इसी तरह इलाहाबाद बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, सेंट्रल बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय पर धरना जारी रहा.