Advertisement
मुजफ्फरपुर : फर्राटा दौड़ में खिलाड़ियों ने किया प्रतिभा का प्रदर्शन
वनवासी कल्याण आश्रम क्रीड़ा का समापन मुजफ्फरपुर : बिहार प्रदेश वनवासी कल्याण आश्रम क्रीड़ा प्रतियोगिता के अंतिम दिन रविवार को हाफ मैराथन का आयोजन किया गया. जिसमें अपने-अपने वर्ग में रिंकू, शांति, रॉबिन और अर्जुन सबसे तेज दौड़कर खिताब पर कब्जा जमाया. अन्य प्रतियोगिताओं के विजेताओं को भी पुरस्कृत दिया गया. अंडर 16 गर्ल्स रेस […]
वनवासी कल्याण आश्रम क्रीड़ा का समापन
मुजफ्फरपुर : बिहार प्रदेश वनवासी कल्याण आश्रम क्रीड़ा प्रतियोगिता के अंतिम दिन रविवार को हाफ मैराथन का आयोजन किया गया. जिसमें अपने-अपने वर्ग में रिंकू, शांति, रॉबिन और अर्जुन सबसे तेज दौड़कर खिताब पर कब्जा जमाया. अन्य प्रतियोगिताओं के विजेताओं को भी पुरस्कृत दिया गया. अंडर 16 गर्ल्स रेस में बंका की रिंकू हंसडा प्रथम, किशनगंज की चंपा कुमारी द्वितीय व बगहा की अनु कुमारी तृतीय स्थान पर रही.
वहीं सीनियर गर्ल्स मैराथन में अररिया की शांति टुड्डू प्रथम, बगहा की शीतल कुमारी द्वितीय व बगहा की प्रतिमा कुमारी तृतीय स्थान पर रही. अंडर 16 ब्वॉयज रेस में किशनगंज के रॉबिन ओरांव प्रथम, भागलपुर के राजकुमार मुर्मु द्वितीय व पूर्णिया के सुरेंद्र सोरेन तृतीय और सीनियर रेस में बगहां के अर्जुन ओरांव प्रथम, बंका के मंटू मुर्मु द्वितीय व बंका के सुरेंद्र ओरांव तृतीय स्थान पर रहे.
हाफ मैराथन का आयोजन कच्ची-पक्की से केरमा नगीना चौक तक किया गया था. लड़कों ने 21 किलोमीटर और लड़कियों ने 14 किलोमीटर की दौड़ लगाई. प्रथम पुरस्कार 2100 रुपये, द्वितीय पुरस्कार 1500 रुपये व तृतीय पुरस्कार 1100 रुपये दिये गये. क्रीड़ा प्रतियोगिता के दौरान तीन दिनों में तिरंदाजी, लांग जंप, शॉटपुट आदि प्रतियोगिता हुई.
वनवासी प्रतिभाओं को उचित प्लेटफॉर्म देगी सरकार : नगर विकास मंत्री बिहार प्रदेश वनवासी क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन समारोह एलएस कॉलेज के खेल मैदान पर आयोजित किया गया. बतौर मुख्य अतिथि नगर विकास मंत्री सुरेश कुमार शर्मा ने कहा कि तीन दिनों में वनवासी बच्चों ने शानदार खेल प्रतिभा दिखाई.
इनको उचित प्लेटफॉर्म देकर वनवासी कल्याण के क्षेत्र में नया आयाम स्थापित करना है. सांसद अजय निषाद ने कहा कि वनवासी बच्चों का समर्पण व लगन इस प्रतियोगिता में देखने को मिला. बीआरएबीयू के कुलपति डॉ अमरेंद्र नारायण यादव ने कहा कि मुजफ्फरपुर में ऐसा आयोजन होना गर्व की बात है.
एलएस कॉलेज के प्राचार्य डाॅ ओपी राय ने कहा कि इन प्रतिभाओं को और अच्छे ढंग से निखारा जाए तो ये बच्चे अंतरर्राष्ट्रीय स्तर पर देश का मान बढ़ायेंगे. नीतीश्वर आयुर्वेद महाविद्यालय के प्रबंध निदेशक बसंत कुमार कुमार सिंह ने बच्चों के प्रतिभा की प्रशंसा की .
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement