10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरूराज में निर्माणाधीन फैक्ट्री में दो की हत्या

मोतीपुर : बरूराज चनही चौक स्थित निर्माणाधीन अंडा ट्रे फैक्ट्री में सो रहे चौकीदार सहित दो लोगों की गुरुवार की रात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान बरूराज टोले ठिकहां निवासी 50 वर्षीय शत्रुघ्न सहनी व उसका साला ससना निवासी 35 वर्षीय देवेंद्र सहनी के रूप में हुई. शुक्रवार की सुबह […]

मोतीपुर : बरूराज चनही चौक स्थित निर्माणाधीन अंडा ट्रे फैक्ट्री में सो रहे चौकीदार सहित दो लोगों की गुरुवार की रात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान बरूराज टोले ठिकहां निवासी 50 वर्षीय शत्रुघ्न सहनी व उसका साला ससना निवासी 35 वर्षीय देवेंद्र सहनी के रूप में हुई. शुक्रवार की सुबह वारदात की जानकारी मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गयी.
लोगों ने घटना की सूचना निर्माणाधीन फैक्ट्री मालिक बरुराज निवासी आदित्य पांडेय, अजीत पांडेय व पुलिस को दी. पुलिस ने मौके से दो कारतूस व चार खोखा, मृतक का मोबाइल फोन सहित अन्य सामान बरामद किया. कारतूस व खोखा नाइन एमएम और 7.6 एमएम का है. डीएसपी पश्चिमी कृष्ण मुरारी प्रासाद ने मौके पर पहुंच मामले की जांच की.
श्वान दस्ता की मदद से हत्यारों तक पहुंचने का प्रयास किया गया. एफएसएल ने खून, बारूद आदि के सैंपल लिये. मृतक के परिजनों ने मुआवजे की मांग कर हंगामा किया. सात घंटे तक शव को उठाने से पुलिस को रोके रखा. ग्रामीणों ने महमदपुर बलमी चौक पर एनएच 28 व घटनास्थल के समीप मोतीपुर-साहेबगंज मार्ग को जाम कर दिया.
टायर जलाकर पुलिस विरोधी नारे लगाये. दो घंटे तक आवागमन बाधित होने से वाहनों की लंबी कतार लग गयी. सीओ भास्कर व बीडीओ राहुल राज, पुलिस निरीक्षक अशोक महतो भी मौके पर पहुंचे. बाद में फैक्ट्री के मालिक आदित्य कुमार पांडेय और अजीत कुमार ने साढ़े तीन लाख व बीडीओ ने दोनों के परिवार को पारिवारिक लाभ योजना से 20-20 हजार, मुखिया ने कबीर अंत्येष्टि मद से 3-3 हजार रुपये दिये. तीन बजे पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. इस मामले में जांच की मॉनिटरिंग डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद कर रहे हैं.
अगस्त से काम कर रहा था चौकीदार
फैक्ट्री संचालक ने बताया कि शत्रुघ्न सहनी अगस्त से चौकीदार के तौर पर काम कर रहा था. उसका साला देवेंद्र भी निर्माणाधीन फैक्ट्री में मजदूरी करता था. हर दिन की भांति दोनों गुरुवार की रात फैक्ट्री में रात नौ बजे सोने आये. सुबह नौ बजे के करीब लोगों ने उन्हें शत्रुघ्न साहनी और उसके साला देवेंद्र साहनी की हत्या की सूचना दी. मृतक शत्रुघ्न साहनी के भाई द्वारिका साहनी के बयान पर अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
सात घंटे तक लोगों ने शव घेरे रखा, जाम रहा मोतीपुर-साहेबगंज मार्ग
फैक्टरी मालिक के 3.5 लाख देने के एलान के बाद खत्म हुआ जाम
शत्रुघ्न पर कई थानों में मामले दर्ज
निर्माणाधीन अंडा ट्रे फैक्ट्री में गार्ड का काम करनेवाला शत्रुघ्न सहनी का आपराधिक इतिहास रहा है. उसपर मोतीपुर, बरूराज सहित अन्य थानों में आधा दर्जन से भी ज्यादा डकैती, चोरी सहित अन्य संगीन मामले दर्ज हैं. वह कई बार जेल भी जा चुका था. हालांकि पिछले चार- पांच वर्षों से अपराध की दुनिया से उसने खुद को अलग कर लिया था और समाज की मुख्य धारा से जुड़ गया था. मोतीपुर व बरूराज पुलिस ने पूर्व में शत्रुघ्न सहनी के जेल जाने की पुष्टि की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें