13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संतों के मार्गदर्शन में राममंदिर का निर्माण जल्द : भागवत

मुजफ्फरपुर : रेलवे की एक बड़ी लापरवाही फिर सामने आयी है. मुजफ्फरपुर से आनंद विहार जानेवाली सप्तक्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस के एसी टू कोच में 28 यात्रियों का सीट कंफर्म होने के बावजूद गुरुवार को एई वन कोच नहीं लगाया गया. इससे यात्रियों को काफी फजीहत झेलनी पड़ी. कोच के अंदर यात्रियों ने जम कर हंगामा […]

मुजफ्फरपुर : रेलवे की एक बड़ी लापरवाही फिर सामने आयी है. मुजफ्फरपुर से आनंद विहार जानेवाली सप्तक्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस के एसी टू कोच में 28 यात्रियों का सीट कंफर्म होने के बावजूद गुरुवार को एई वन कोच नहीं लगाया गया. इससे यात्रियों को काफी फजीहत झेलनी पड़ी. कोच के अंदर यात्रियों ने जम कर हंगामा किया. दो स्टेशन के बाद ट्रेन में टीटीई ने सभी यात्रियों को ट्रेन से उतार दिया. यात्रियों ने इसकी शिकायत रेल मंत्री सहित समस्तीपुर डीआरएम से की.
अधिकारियों को जैसे ही इस मामले की जानकारी मिली, सभी सकते में आ गये. यात्रियों को टिकट रिफंड करने की बात कहते हुए अगले स्टेशन पर उतर जाने की सलाह दी गयी. हालांकि देर शाम इस मामले में लापरवाही बरतने वाले रिजर्वेशन सुपरवाइजर भूपेश कुमार को निलंबित कर दिया गया है. वहीं इस मामले की जांच के लिए टीम गठित कर दी गयी है.
रिजर्वेशन क्लर्क की लापरवाही : जानकारी के अनुसार, रिजर्वेशन क्लर्क की लापरवाही से 12557 सप्तक्रांति एक्सप्रेस के एसी टू के वेटिंग यात्रियों का एई वन कोच में टिकर्ट कन्फर्म कर दिया गया था. बोगी में 28 यात्रियों का टिकट था. ट्रेन के प्लेटफॉर्म पर आने के बाद यात्री एई वन बोगी खोजने लगे. बोगी नहीं मिलने पर यात्रियों ने टीटीई व रेल अधिकारियों से इसकी शिकायत की.
इस बीच ट्रेन खुल जाने की वजह से सभी यात्री दूसरी बोगी में चढ़ गये. टीटीई ने जब टिकट जांच शुरू की, तो यात्रियों ने टिकट दिखाया, लेकिन उस ट्रेन में यह बोगी उपलब्ध नहीं थी. तब टीटीई ने यात्रियों से कहा कि जब ट्रेन में यह बोगी लगी नहीं है, तो आप सफर नहीं कर सकते. टीटीई ने बोगी को खाली करने को कहा. बीच रास्ते में यात्रियों को उतरने के लिए कहने पर आक्राेशित महिला यात्रियों ने हंगामा शुरू कर दिया.
मोतीपुर व मोतिहारी स्टेशन पर जमकर बवाल हुआ. यात्रियों ने इस बात की शिकायत समस्तीपुर डीआरएम व रेल मंत्री को ट्वीटर के माध्यम से की. सफर कर रही यात्री पूजा सिंह व नेहा ने बताया कि उनका पीएनआर नंबर 6420582162 है. एई वन कोच में उन्हें नौ नंबर सीट आवंटित किया गया है. रेलवे की लापरवाही कीसे कोच नहीं लगा. उनका दिल्ली जाना जरूरी था. उसके बावजूद उन्हें ट्रेन से उतार दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें