Advertisement
शहर के पांच छठ घाटों पर नजदीकी अस्पताल का नाम व नंबर होगा अंकित
मुजफ्फरपुर : छठ के मौके पर शहर के पांच घाटों पर स्वास्थ्य विभाग ने पूरी व्यवस्था की हैं. जिले के प्रमुख छठ घाटों पर मेडिकल टीम तैनात रहेगी. ताकि जरूरतमंद लोगों को सुलभ तरीके से चिकित्सा सेवा दी जा सके. एंबुलेंस भी उपलब्ध रहेगी. इसके अलावा फ्लैक्स पर घाट के नजदीकी अस्पताल का नंबर, अस्पताल […]
मुजफ्फरपुर : छठ के मौके पर शहर के पांच घाटों पर स्वास्थ्य विभाग ने पूरी व्यवस्था की हैं. जिले के प्रमुख छठ घाटों पर मेडिकल टीम तैनात रहेगी. ताकि जरूरतमंद लोगों को सुलभ तरीके से चिकित्सा सेवा दी जा सके. एंबुलेंस भी उपलब्ध रहेगी.
इसके अलावा फ्लैक्स पर घाट के नजदीकी अस्पताल का नंबर, अस्पताल में इलाज की सूची, पारा मेडिकल स्टॉफ और डॉक्टरों की सूची अंकित कर घाट पर लगाये जायेंगे. शहर के पांच घाट सिकंदरपुर सीढ़ी घाट, आश्रम घाट, लकड़ीढाही घाट, साहु पोखर घाट और अखाड़ाघाट पर डॉक्टर से लेकर पारा मेडिकल स्टॉफ शामिल किये गये हैं.
सिविल सर्जन शिवचंद्र भगत ने कहा कि घाट के नजदीक जो भी अस्पताल हैं उनमें पूरी व्यवस्था कर दी गयी है. डॉक्टरों की प्रतिनियुक्ति के साथ साथ दवा व पारा मेडिकल स्टॉफ प्रतिनियुक्त किये गये हैं. अगर कोई भी घटना होती है, तो तत्काल अस्पताल में इलाज कराया जा सकेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement