मुजफ्फरपुर: शहर की सफाई व्यवस्था का जायजा लेने निकले नगर विधायक सुरेश शर्मा व नगर आयुक्त सीता चौधरी का शुक्रवार को लोगों ने घेराव किया. दोनों सुबह नौ बजे अघोरिया बाजार से रामदयालु रोड में विधायक व नगर आयुक्त नालों में पड़ी गंदगी का निरीक्षण कर रहे थे.
इसी दौरान सामने की दलित बस्ती के दर्जनों पुरुष व महिलाएं वहां जमा हो गये. सभी दोनों को घेर कर मोहल्ले में चल कर दुर्दशा देखने की जिद करने लगे. उनकी जिद पर वे लोग आगे बढ़ कर मोहल्ले में पहुंचे. लोगों के दरवाजे के सामने से निकला नाला बजबजा रहा था.
बदबू के कारण नाक देना मुश्किल हो रहा था. लोगों का कहना था कि मोहल्ले में लगाये गये एक भी चापाकल से पानी नहीं निकला. लोग पक्का नाला व ऊपर स्लैब की मांग पर अड़े थे. नगर विधायक व नगर आयुक्त के काफी समझाने व आश्वासन के बाद लोग शांत हुए. दूसरी ओर रामदयालु नगर रोड व एलएनटी कॉलेज के सामने से कूड़ा नहीं उठा था. इसको लेकर विधायक ने नाराजगी जतायी. कई जगहों पर निगम अधिकारियों के पहुंचने के बाद दिखावे में सफाई कर्मचारी नाला की सफाई में जुट गये. वहीं गाड़ी आगे बढ़ने के बाद कर्मचारी फिर गायब हो गये. नीम चौक, मिठनपुरा, बेला होते हुए गौशाला मसजिद चौक के पास निरीक्षण दल का काफिला पहुंचा.
नाले में 14 फिट मिट्टी भरा देख भौंचक : निरीक्षण के दौरान मसजिद चौक के पास धीरे-धीरे चारों ओर से मोहल्ले के लोग जमा हो गये. लोगों ने विधायक को आगे खादी भंडार की ओर निकलने वाले जाम नाला की स्थिति देखने का आग्रह किया. जब लोग नाला के पास पहुंचे तो दंग रह गये. काफी दूरी में पूरा नाला मिट्टी व कचरा से भरा था. मोहल्ले के प्रभु साह, बबलू तिवारी ने बताया, वर्षो पुराना यह नाला कभी 14 फिट हुआ करता था. आज नाला कहीं दिखायी भी नहीं देता. इसके कारण पानी निकासी का रास्ता बंद हो गया है. मामले में नगर आयुक्त ने सुझाव दिया कि वे लोग मोहल्ले में एक कमेटी बना कर नाला से अतिक्रमण खाली कर दें. उसके बाद नाला की उड़ाही करा दी जायेगी.