33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनतेरस पर खरीदारी की भीड़ में उचक्कों की भी चांदी, एक दर्जन लोगों की जेब कटी दो महिलाओं के उड़ाये पर्स

मुजफ्फरपुर : धनतेरस की खरीदारी के दौरान पॉकेटमार और बैग उड़ानेवाले गिरोह भी सक्रिय रहे. पॉकेटमारी की शिकार दो महिलाओं ने नगर थाने में शिकायत दर्ज करायी है. वहीं मोतीझील में पॉकेटमारी का प्रयास कर रहे एक किशोर की जम कर धुनाई हुई. देर रात तक सिटी एसपी राकेश कुमार स्वयं सोनारपट्टी इलाके में गश्त […]

मुजफ्फरपुर : धनतेरस की खरीदारी के दौरान पॉकेटमार और बैग उड़ानेवाले गिरोह भी सक्रिय रहे. पॉकेटमारी की शिकार दो महिलाओं ने नगर थाने में शिकायत दर्ज करायी है. वहीं मोतीझील में पॉकेटमारी का प्रयास कर रहे एक किशोर की जम कर धुनाई हुई. देर रात तक सिटी एसपी राकेश कुमार स्वयं सोनारपट्टी इलाके में गश्त लगाते दिखे. साथ ही सरैयागंज स्थित सीसीटीवी कैमरा कंट्रोल कक्ष से भी पूरे शहर पर नजर रखी जा रही थी.
नगर, मिठनपुरा, अहियापुर, सदर, काजी मोहम्मदपुर और ब्रह्मपुरा थाना इलाके में पॉकेटमार सक्रिय रहे. भीड़-भाड़ का फायदा उठाकर खरीदारी कर रहे करीब एक दर्जन महिला व पुरुषों का पॉकेट कट गया. पॉकेटमारों का निशाना बने सीआरपीएफ ग्रुप केंद्र के जमादार एसके झा की पत्नी रीता झा ने सोमवार की शाम नगर थाने में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.
रीता झा ने पुलिस को बताया कि सरैयागंज नाका के समीप एक मूर्ति की दुकान पर अज्ञात ने झोला को ब्लेड से काट कर पर्स उड़ा दिया. पर्स में पांच हजार दो सौ रुपये, एटीएम कार्ड व अन्य कागजात थे. वहीं, सरैया की गीता देवी का भी मोतीझील में अज्ञात पॉकेटमार ने पर्स गायब कर दिया है. पर्स में घनतेरस पर खरीदा गया चांदी का सिक्का, 2800 रुपये और अन्य सामान थे. उन्होंने इसकी शिकायत दर्ज नहीं करायी है.
सीआरपीएफ के हवलदार से 20 हजार छीना
मुजफ्फरपुर. झपहां सीआरपीएफ कैंप के हवलदार वकील राय से सोमवार की रात 10.45 बजे बाइक सवार बदमाशों ने मारपीट कर 20 हजार रुपये छीन लिये. वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों बदमाश ओवरब्रिज के रास्ते फरार हो गये. घटना के समय हवलदार पत्नी के साथ शहर से खरीदारी करे कैंप लौट रहे थे.
रंगेहाथ पकड़ा गया किशोर, हुई पिटाई
मोतीझील में खरीदारी कर रही महिलाओं के झुंड में घुस कर एक किशोर पर्स चोरी करने के प्रयास के दौरान रंगेहाथ पकड़ा गया. महिलाओं के साथ खरीदारी के लिए पहुंचे पुरुष सहित उक्त दुकान मौजूद अन्य ग्राहक उसकी जम कर धुनाई की. बाद में पीड़ित महिलाओं ने हीलोगों से उसे छोड़ देने का आग्रह किया. इसके बाद उठक-बैठक करवा कर लोगों ने उसे छोड़ दिया. पकड़े गये किशोर ने अपना घर सिकंदरपुर कुंडल बताया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें