23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुजफ्फरपुर : बाइकर्स गैंग ने मैनुफैक्चरिंग कंपनी के डायरेक्टर से दो लाख रुपये छीने

गोबरसही चौक स्थित आईसीआईसीआई बैंक के समीप की घटना मुजफ्फरपुर : बाइकर्स गैंग ने शनिवार की शाम चार बजे स्विसकॉम मैनुफैक्चरिंग कंपनी के डायरेक्टर राजीव कुमार से गोबरसही चौक पर दो लाख रुपये छीन लिये. राजीव अपने स्टाफ रवि कुमार के साथ गोबरसही चौक स्थित आईसीआईसीआई बैंक से दो लाख निकासी कर निकले थे. मामले […]

गोबरसही चौक स्थित आईसीआईसीआई बैंक के समीप की घटना
मुजफ्फरपुर : बाइकर्स गैंग ने शनिवार की शाम चार बजे स्विसकॉम मैनुफैक्चरिंग कंपनी के डायरेक्टर राजीव कुमार से गोबरसही चौक पर दो लाख रुपये छीन लिये. राजीव अपने स्टाफ रवि कुमार के साथ गोबरसही चौक स्थित आईसीआईसीआई बैंक से दो लाख निकासी कर निकले थे. मामले को ले राजीव ने सदर थाने में शिकायत दी है. घटना के समय थानेदार राकेश कुमार जनसंवाद कार्यक्रम कर रहे थे.
राजीव पटना के खुसरूपुर के रहनेवाले है. उनका स्विसकॉम मैनुफैक्चरिंग कंपनी के नाम से तुर्की व सरैया में दो शाखा चलती है. शनिवार दोपहर तीन बजे से पैसा निकासी के लिए अपने स्टाफ रवि कुमार के साथ बैंक पहुंचे थे.
निकासी कर दोनों बाहर निकले. रवि के हाथ में झोला था. कार में जैसे ही दोनों बैठना चाहा कि पीछे से आये पल्सर बाइक सवार दो बदमाशों ने धक्का देकर पैसे से भरा थैला छीनकर खबड़ा की ओर भाग निकला. रवि एक स्थानीय युवक की बाइक से कुछ दूर तक पीछा भी किया. लेकिन, बदमाश को पकड़ नहीं पाये. थानेदार राकेश कुमार ने बताया कि छानबीन की जा रही है.मामले की छानबीन की जा रही है.
मुजफ्फरपुर : स्टेशन रोड स्थित जिला परिषद कार्यालय के पास शनिवार को 7.80 लाख रुपये की छिनतई की घटना ने सबको हलकान कर दिया.
कई लोगों ने घटना के चश्मदीद होने का दावा किया, लेकिन हैरानी की बात यह है कि जिसके रुपये छीने गये, वह घटनास्थल से गायब मिला. बाद में उसका मोबाइल भी बंद हो गया. वहीं, मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने पूरा घटनाक्रम देखा, लेकिन पुलिस के समक्ष कुछ भी कहने से साफ इनकार कर दिया. सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची, लेकिन घटना को लेकर किसी ने अपना मुंह नहीं खोला. अंत में पुलिस बैरंग लौट आयी.
चर्चा है कि एक जूनियर इंजीनियर शनिवार को पंजाब नेशनल बैंक में रुपये निकालने आये थे. बैंक से उन्होंने 7.80 लाख रुपये की निकासी की. रुपये को एक बैग में भरकर कार से जिला परिषद कार्यालय पहुंचे.
कार्यालय पहुंच कर जैसे ही वह कार से उतरे, इसी बीच बाइक सवार दो बदमाशों रुपये से भरा बैग झपट लिया. हल्ला मचा तो नगर थानेदार धनंजय कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. कार्यालय के कर्मियों से भी पूछताछ की. लेकिन, सभी ने घटना के संबंध में जानकारी होने से साफ इनकार कर दिया. इधर, जेई के मोबाइल पर भी संपर्क साधने की कोशिश की गयी. लेकिन, उन्होंने फोन नहीं उठाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें