8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुजफ्फरपुर : आउटर पर रोकी सप्तक्रांति, हंगामा

मुजफ्फरपुर : आनंद विहार से मुजफ्फरपुर आ रही सप्तक्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस को आउटर सिग्नल पर आधा घंटे तक रोकने पर यात्रियों ने ट्रेन से उतर कर हंगामा किया. यात्रियों ने ट्रेन के गार्ड का घेराव भी किया. गार्ड ने यात्रियों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन उनका गुस्सा देख गार्ड चुप हो गये. यात्रियों ने […]

मुजफ्फरपुर : आनंद विहार से मुजफ्फरपुर आ रही सप्तक्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस को आउटर सिग्नल पर आधा घंटे तक रोकने पर यात्रियों ने ट्रेन से उतर कर हंगामा किया.
यात्रियों ने ट्रेन के गार्ड का घेराव भी किया. गार्ड ने यात्रियों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन उनका गुस्सा देख गार्ड चुप हो गये. यात्रियों ने गार्ड को केबिन से बाहर निकाल दिया. इसी बीच ट्रेन को सिग्नल मिल गयी. इसके बाद यात्री शांत हो गये. मुजफ्फरपुर जंक्शन पर उतर यात्रियों ने बताया कि ट्रेन को बिना किसी कारण से राेका गया था. ट्रेन अपने समय से चल रही थी. आधा घंटा तक रोके जाने से ट्रेन विलंब हुई है.
नरकटियागंज पैसेंजर आठ घंटे लेट : गुरुवार को गाड़ी संख्या 75260 नरकटियागंज मुजफ्फरपुर सवारी गाड़ी आठ घंटे लेट रही. ट्रेन के रोके जाने पर आक्रोशित यात्रियों ने कांटी स्टेशन के पास हंगामा किया. जानकारी के अनुसार, यह सवारी गाड़ी पिछले कई दिनों से समय पर नहीं चली है. इस वजह से दैनिक यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
वहीं पैसेंजर ट्रेन के साथ-साथ एक्सप्रेस ट्रेनों के रफ्तार में ब्रेक लग गया है. 12524 न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस अपने नियत समय से करीब 15 घंटे व 14650 सरयू यमुना एक्सप्रेस करीब 12 घंटे विलंब से चली. इससे यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ी.
350 बेटिकट यात्रियों पर डेढ़ लाख जुर्माना
वरीय वाणिज्य प्रबंधक हाजीपुर अजीत कुमार तिर्की के नेतृत्व में जंक्शन पर गुरुवार को लगातार दूसरे दिन टिकट चेकिंग जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान उन्होंने अपनी टीम के साथ प्लेटफॉर्म संख्या एक से लेकर छह तक जांच अभियान चलाया. इसमें कुल 380 बेटिकट यात्री पकड़े गये.
इनसे रेल विभाग के राजस्व में 136115 रुपये की प्राप्ति की हुई. टिकट के साथ साथ प्लेटफॉर्म पर मौजूद स्टॉलों के कागजात को देखा गया. इस दौरान पूरे प्लेटफॉर्म पर अफरातफरी का माहौल रहा. उन्होंने बताया कि लगातार जांच अभियान चलाया जायेगा. टिकट चेकिंग के दौरान आरएस कुमार, एके सिंह, आलोक कुमार, राज कुमार, सरोज कुमार, आनंद गोपाल, रजनीकांत पासवान मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें