Advertisement
भूषण मंडी से एक करोड़ का सोना ले खुदरा व्यवसायी फरार
मुजफ्फरपुर : गरीब स्थान रोड व पुरानी बाजार के कई आभूषण व्यवसायियों से खुदरा कारोबारी संतोष कुमार एक करोड़ का सोना लेकर फरार हो गया. बुधवार को जब वह तय समय पर आभूषण की राशि लेकर थोक कारोबारियों के पास नहीं पहुंचा, तो इस मामले का खुलासा हुआ. वह अपनी कलमबाग चौक स्थित दुकान बंद […]
मुजफ्फरपुर : गरीब स्थान रोड व पुरानी बाजार के कई आभूषण व्यवसायियों से खुदरा कारोबारी संतोष कुमार एक करोड़ का सोना लेकर फरार हो गया. बुधवार को जब वह तय समय पर आभूषण की राशि लेकर थोक कारोबारियों के पास नहीं पहुंचा, तो इस मामले का खुलासा हुआ. वह अपनी कलमबाग चौक स्थित दुकान बंद कर फरार है.
उसके अन्य तीन भाइयों की दुकानों में भी ताला लगा है. देर शाम पीड़ित व्यवसायी विकास कुमार अग्रवाल सहित अन्य लोगों ने नगर थाने पर पहुंच संतोष कुमार, उसके तीन भाइयों व एक कर्मचारी के विरुद्ध ठगी की प्राथमिकी दर्ज करायी.
बालूघाट निवासी संतोष कुमार सोना मंडी के विभिन्न दुकानदारों से सोने व चांदी के आभूषण लेकर बिक्री करता था. इससे पहले वह हमेशा आभूषण ले जाता था और उसकी बिक्री करने के बाद निर्धारित समय पर पेमेंट कर देता था.
इससे मंडी के व्यवसायियों का उस पर विश्वास जम गया था. वह केदारनाथ रोड निवासी स्वर्ण व्यवसायी विकास कुमार अग्रवाल की दुकान से 600 ग्राम आभूषण लेकर बुधवार शाम तक पेमेंट कर देने का वायदा कर ले गया. लेकिन, निर्धारित समय पर जब बकाया राशि लेकर नहीं पहुंचा, तो विकास अग्रवाल ने खोजबीन शुरू की.
इस क्रम में उसकी दुकान पर पहुंचे, तो वह बंद मिली. इसके बाद वे उसके भाई सुशील कुमार गुप्ता, रवि कुमार गुप्ता, मोंटी कुमार गुप्ता की दुकान पर गये. लेकिन, सभी दुकानों में ताले लटके थे. इसके बाद उन्हें ठगे जाने का अहसास हो गया. विकास वापस अपनी दुकान लौट आये.
पड़ोसी दुकानदार को इसकी सूचना दी. इसके बाद कई दुकानदारों ने बताया कि संतोष उनके यहां से भी स्वर्ण व चांदी आभूषण ले गया है. आरोपित संतोष सोना मंडी के विभिन्न दुकानदारों से कुल तीन किलो 202 ग्राम स्वर्ण आभूषण व नौ किलो चांदी लेकर फरार हो गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement