Advertisement
राजेश हत्याकांड में शराब तस्कर बमबम की तलाश
मुजफ्फरपुर : सदर थाने के पताही निवासी शराब तस्कर बमबम ठाकुर ने अपने बथान के पीछे बांसबाड़ी में गला रेत कर राजेश पांडेय की हत्या की थी. पुलिस जांच में यह खुलासा हुआ है. रविवार की सुबह सदर थाने के पुरैना पोखर के पास बांसबाड़ी से कपड़ा व जूता होने की सूचना पर सरैया थाने […]
मुजफ्फरपुर : सदर थाने के पताही निवासी शराब तस्कर बमबम ठाकुर ने अपने बथान के पीछे बांसबाड़ी में गला रेत कर राजेश पांडेय की हत्या की थी. पुलिस जांच में यह खुलासा हुआ है. रविवार की सुबह सदर थाने के पुरैना पोखर के पास बांसबाड़ी से कपड़ा व जूता होने की सूचना पर सरैया थाने की पुलिस खोजी कुत्ता व एफएसएल की टीम के साथ मौके पर पहुंची. टीम ने मौके से जूता, जिंस, टी-शर्ट व खून से सना एक गमछा बरामद हुआ है. वहीं, एक पेड़ से बांधी रस्सी भी एफएसएल की टीम ने जब्त की है, जिस पर खून के छींटे थे.
एफएसएल की टीम ने बरामद सभी सामानों की जांच की. इसके बाद उसे जब्त कर लिया. खोजी कुत्ता बांसबाड़ी से होते हुए बमबम ठाकुर के बथान के पीछे जाकर रुक गया. टीम ने उसके बथान के आगे-पीछे खोजबीन शुरू की, तो वहां लगी दो बाइक भी जब्त की गयी. साथ ही एक बोरा में छुपा कर रखी शराब की पांच बोतल भी बरामद हुई.
थानेदार शंभु शरण गुप्ता ने बताया कि छानबीन के दौरान यह पता चला है कि बमबम ठाकुर ने अपने साथियों के साथ बांसबाड़ी में ही गला रेत कर राजेश पांडेय की हत्या की थी. वहां से खून से सना गमछा भी बरामद हुआ है. जब्त सभी सामान को एफएसएल जांच के लिए भेज दिया गया. आरोपित बमबम ठाकुर के गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. वहीं, हिरासत में लिये गये संदिग्ध को पूछताछ के बाद सदर थाने की पुलिस ने पीआर बांड पर छोड़ दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement