14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बालिका गृह कांड : जांच के लिए भेजे गये थे कपड़े व दवा के सैंपल, सीबीआई कोर्ट को सौंपी फॉरेंसिक जांच रिपोर्ट

मुजफ्फरपुर : बालिका गृहकांड की जांच कर रही सीबीआई टीम ने शुक्रवार को पाॅक्सो कोर्ट में फॉरेंसिक जांच रिपोर्ट सौंपी. सीबीआई ने सीलबंद कार्टन व लिफाफा न्यायालय को हस्तगत कराया और न्यायालय के आदेश पर अपने साथ ही लेकर लौट गये. कोर्ट ने जांच रिपोर्ट खोलने के सीबीआई के अनुरोध को स्वीकार कर लिया है.मामले […]

मुजफ्फरपुर : बालिका गृहकांड की जांच कर रही सीबीआई टीम ने शुक्रवार को पाॅक्सो कोर्ट में फॉरेंसिक जांच रिपोर्ट सौंपी. सीबीआई ने सीलबंद कार्टन व लिफाफा न्यायालय को हस्तगत कराया और न्यायालय के आदेश पर अपने साथ ही लेकर लौट गये. कोर्ट ने जांच रिपोर्ट खोलने के सीबीआई के अनुरोध को स्वीकार कर लिया है.मामले की सुनवाई को लेकर दिनभर लोगों की निगाह पाॅस्को कोर्ट पर लगी थी.
महिला थाना की ओर से एफएसएल जांच के लिए कपड़ा, मिट्टी व दवा सहित कई सैंपल कोर्ट के आदेश पर जांच के लिए भेजा गया था. इसकी रिपोर्ट पुलिस को मिल गयी है. सीबीआई टीम जांच रिपोर्ट लेकर महिला थानेदार ज्योति कुमारी के साथ ही कोर्ट पहुंची थी. सीबीआई ने कोर्ट को अर्जी देकर रिपोर्ट खोलने की अनुमति मांगी, जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया.
बालिका गृह का मामला सामने आने के बाद महिला थाने में एफआईआर दर्ज की गयी थी. थानेदार ज्योति कुमारी केस की आईओ हैं. वरीय पुलिस अधिकारी के नेतृत्व में बालिका गृह में छानबीन की गयी. वहां कमरे से कपड़े, बेडसीट, दवा व परिसर से मिट्टी का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया था.
ब्रजेश व अन्य आरोपितों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से पेशी
भागलपुर जेल में बंद ब्रजेश ठाकुर समेत अन्य आरोपितों की पेशी शुक्रवार को वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पाॅक्सो कोर्ट में करायी गयी. न्यायालय ने 25 अक्तूबर को सुनवाई की अगली तिथि निर्धारित की है. ब्रजेश ठाकुर की भागलपुर जेल से, जबकि अन्य आरोपितों की पेशी खुदीराम बोस केंद्रीय कारा मुजफ्फरपुर से पेशी हुई.
तत्कालीन बाल संरक्षण अधिकारी रवि रौशन, सीडब्ल्यूसी सदस्य विकास कुमार, बाल संरक्षण इकाई के तत्कालीन उपनिदेशक रोजी रानी, इंदू कुमारी, चंदा देवी, हेमा मसीह, किरण कुमारी, मीनू देवी, नेहा कुमारी व मंजू देवी के साथ संतोष कुमार, विजय तिवारी व गुड्डू कुमार को केंद्रीय कारा से कोर्ट में पेश किया गया. इधर, ब्रजेश ठाकुर से भागलपुर कैंप जेल में मिलने पहुंचे मुलाकाती को सुरक्षाकर्मियों ने वापस लौटा दिया. जेल प्रशासन ने मुलाकाती के आने की बात से इनकार किया है.
13 आरोपितों को शिफ्ट किया गया बेऊर जेल
केंद्रीय कारा में बंद 13 आरोपितों को शुक्रवार की देर रात पटना बेऊर जेल भेज दिया गया. सीबीआइ ने राज्य सरकार को पत्र लिखकर सुरक्षा के दृष्टिकोण से ब्रजेश समेत सभी 14 आरोपितों को मुजफ्फरपुर केंद्रीय कारा से अन्य किसी कारा में स्थानांतरण का अनुरोध किया था. जेल आइजी ने ब्रजेश को भागलपुर व शेष को पटना शिफ्ट करने का निर्देश दिया.
देर रात कड़ी सुरक्षा के बीच तत्कालीन बाल संरक्षण अधिकारी रवि रौशन, सीडब्ल्यूसी सदस्य विकास कुमार, जिला बाल संरक्षण इकाई की तत्कालीन सहायक निदेशक रोजी रानी, बालिका गृह की पदाधिकारी व कर्मचारी इंदु कुमारी, चंदा देवी, हेमा मसीह, किरण कुमारी, मीनू देवी, नेहा कुमारी व मंजू देवी के साथ पीएलवी संतोष कुमार, ब्रजेश के चालक विजय तिवारी व सफाईकर्मी गुड्डू पटेल को पटना भेज दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें