मुजफ्फरपुर : सूखे की स्थिति को देखते हुए जिले के सभी प्रखंडों में कैंप लगाकर बिहार राज्य फसल सहायता योजना के तहत किसानों का बीमा कराया जायेगा. साथ ही डीजल अनुदान का लाभ भी दिया जायेगा.
10 व 11 अक्तूबर को विशेष कैंप आयोजित कर किसानों का फसल बीमा व डीजल अनुदान के लिए ऑनलाइन आवेदन कराया जायेगा. जिला कृषि पदाधिकारी डॉ केके वर्मा ने शनिवार को सभी बीएओ, कृषि समन्वयकों, किसान सलाहकारों को पत्र जारी कर निर्देश दिया है. बताया है कि जिले में सूखे की स्थिति बनी हुई है. ऐसे में फसल की सुरक्षा व किसानों की सहायता के लिए बिहार राज्य फसल सहायता योजना अंतर्गत फसल बीमा के साथ साथ डीजल अनुदान का लाभ दिया जायेगा.
