Advertisement
गलती विभाग की, फिर हम क्यों भरें ब्याज
मुजफ्फरपुर : शहरी क्षेत्र के 50 हजार से अधिक बिजली उपभोक्ताओं को इस माह एक साथ दो से तीन माह बिल मिला है. एकमुश्त बिजली बिल का भुगतान उपभोक्ताओं के लिए परेशानी का सबब बन गया है. हालांकि, कई उपभोक्ताओं अभी बिल नहीं मिला है. जिन उपभोक्ताओं को बिल मिला है, उनका कहना है किबिजली […]
मुजफ्फरपुर : शहरी क्षेत्र के 50 हजार से अधिक बिजली उपभोक्ताओं को इस माह एक साथ दो से तीन माह बिल मिला है. एकमुश्त बिजली बिल का भुगतान उपभोक्ताओं के लिए परेशानी का सबब बन गया है. हालांकि, कई उपभोक्ताओं अभी बिल नहीं मिला है. जिन उपभोक्ताओं को बिल मिला है,
उनका कहना है किबिजली कंपनी की गलती है तो हम ब्याज व एक साथ तीन माह का बिल कैसे भुगतान करें. वहीं जिन्हें तीन माह से बिल ही नहीं मिला, उनका कहना है कि एक साथ तीन माह बिल मिलेगा तो एक साथ इतने बिल का भुगतान कैसे करेंगे. कई उपभोक्ताओं की परेशानी यह है कि जो पुराने बिल का उन्होंने भुगतान किया था, उसका एडजस्टमेंट (समायोजन) नये बिल में नहीं हो पाया.
बालूघाट के दीपक कुमार ने बताया कि तीन माह से उनके घर पर बिजली बिल नहीं आया. अगर एक साथ अधिक बिल आया है, तो कैसे जमा करेंगे. अब त्योहार का मौसम शुरू हो चुका है. घर में अधिक खर्च है. रामदयालु बिजली भुगतान कार्यालय में बिल जमा करने गये मनोज चौधरी ने बताया कि एक तो दो माह देर से बिल मिला, वहीं एस्सेल के समय जो भुगतान किये थे, वह भी इस बिल में जुट कर आया है. बड़ी मुश्किल से उस समय बिल सुधार कर अपडेट कराये थे और फिर गड़बड़ हो गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement