Advertisement
खान-पान में बदलाव से भी कैंसर से पीड़ित हो रहे लोग
मुजफ्फरपुर : लोगों की बदल रही जीवनशैली उन्हें गंभीर बीमारियों का शिकार बना रही है. अभी तक जो कैंसर के मरीज सामने आ रहे हैं, उनमें यह देखा जा रहा है. खान-पान में बदलाव से भी कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से लोग पीड़ित हो रहे हैं. अगर लोग अपनी जीवनशैली सुधार कर लें, तो इस […]
मुजफ्फरपुर : लोगों की बदल रही जीवनशैली उन्हें गंभीर बीमारियों का शिकार बना रही है. अभी तक जो कैंसर के मरीज सामने आ रहे हैं, उनमें यह देखा जा रहा है. खान-पान में बदलाव से भी कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से लोग पीड़ित हो रहे हैं. अगर लोग अपनी जीवनशैली सुधार कर लें, तो इस बीमारी से बचा जा सकता है.
पारस हॉस्पिटल पटना से आये डॉक्टरों की टीम ने रविवार को को सदर अस्पताल में कैंसर स्क्रीनिंग शिविर में कहीं. शिविर का उद्घाटन सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ एनके चौधरी ने किया. उद्घाटन के दौरान उन्होंने कहा कि एनसीडीसी (नन कम्युनिकेबल डिजीज कंट्रोल) सेल की ओर से जांच व जागरूकता शिविर का आयोजन हो रहा है. शिविर में लोगों को नि:शुल्क जांच के साथ परामर्श भी दिया जा रहा है.
सौ मरीजों की हुई जांच
शिविर में कैंसर के विशेषज्ञ भी मौजूद थे. उन्होंने शिविर में आये सौ लोगों की जांच की. इस बीच पहले से कैंसर पीड़ित मरीजों ने शिविर में आकर डॉक्टरों से सलाह ली. डॉक्टरों ने उन्हें खानपान में सुधार करने की बात कही. इस दौरान एनसीडीसी सेल के मेडिकल अधिकारी डॉ महादेव चौधरी, ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ रीदू कुमार, डॉ. मुर्तुजा रहमान, डॉ सुधा मिश्रा, डॉ. सीके दास, डॉ प्रशांत गुप्ता आदि ने मरीजों की जांच की. शिविर में कैंसर के अलावा अन्य बीमारियों की भी जांच की गयी. अधिक उम्र वाले ज्यादातर लोगों में प्रोस्टेट के कैंसर की जांच की गयी. शिविर के संचालन में अस्पताल प्रबंधक प्रवीण कुमार व कर्मचारियों ने अपना सहयोग दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement