Advertisement
बुरी नजर रखनेवाले होंगे नेस्तनाबूद, राजद, भाजपा और जदयू पर भी साधा निशाना
मुजफ्फरपुर : जन अधिकार पार्टी के संरक्षक व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने शुक्रवार को कहा कि वे मां-बेटियों पर बुरी नजर रखनेवालों को नेस्तनाबूद कर देंगे. उन्होंने कहा कि जो मां-बेटी और गरीबी का दुश्मन है, वह उनका भी दुश्मन है. सांसद ने अपने भाषण में भाजपा, राजद और जदयू पर भी […]
मुजफ्फरपुर : जन अधिकार पार्टी के संरक्षक व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने शुक्रवार को कहा कि वे मां-बेटियों पर बुरी नजर रखनेवालों को नेस्तनाबूद कर देंगे. उन्होंने कहा कि जो मां-बेटी और गरीबी का दुश्मन है, वह उनका भी दुश्मन है. सांसद ने अपने भाषण में भाजपा, राजद और जदयू पर भी निशाना साधा.
पप्पू यादव ने कहा कि कुछ मुट्ठी भर उत्पाती देश में मानवता के टुकड़े करना चाहते हैं. कहा, वह लाल टी शर्ट इसलिए पहनकर आये हैं, क्याेंकि वह शहीद होने के लिए हैं. मुजफ्फरपुर शहादत की धरती है.
सांसद ने कहा कि बालिका गृह पर संसद में सवाल उन्होंने ही उठाया. इसके बाद सरकार से आगे की कार्रवाई हुई. उन्होंने कहा कि बालिका गृहकांड के लिए समाज, नेता और अधिकारी सबसे बड़े दोषी हैं. निर्भया कांड के बाद दिल्ली और केंद्र की सरकार बदल गयी थी.
समाज को बदलने के थे मेरे आंसू
भारत बंद के दौरान अपने रोने पर सांसद ने कहा कि मेरे आंसू विश्वास के टूटने के थे. वे समाज बदलने के लिए रोये थे. वह कभी जाति आधारित राजनीति नहीं करते हैं. शिक्षा, स्वास्थ्य माफिया के खिलाफ उनकी लड़ाई 1984 से है. बंद के दौरान दो घंटे कैसे बीते, यह किसी को नहीं पता. हम बिहार की बेटी को बचाने चले हैं. उन्होंने कहा कि कस्तूरबा और जवाहर नवोदय स्कूलों में रात के बाद बच्चियां वहां नहीं रहतीं. कई बार वह और सांसद रंजीत रंजन ने जाकर यह देखा है.
धर्मयुद्ध का दिन है मेरे लिए :
सांसद ने कहा कि उनके लिए आज धर्मयुद्ध का दिन है. ब्रजेश ठाकुर जैसे लोगों काे जन्म नेता और पदाधिकारी देते हैं. आज जो जितनी बड़ी दलाली करता है, उसे राजनीति में उतना ही बड़ा ईनाम मिलता है. उन्हें राज्यसभा और विधान पार्षद बना दिया जाता है. उन्होंने कहा कि भाजपा जाति और धर्म की बात कह चुनाव जीतती है. उन्होंने कहा कि वह भारत बंद में कांग्रेस के बुलाने पर आये थे. पप्पू यादव ने विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव पर भी हमला किया.
सैकड़ों लोगों के साथ निकाली पदयात्रा : सभा के बाद सैकड़ों लोगों के साथ पदयात्रा निकाली. पदयात्रा में बड़ी संख्या में युवा कार्यकर्ता भी शामिल रहे. पप्पू यादव की सभा को युवा प्रदेश अध्यक्ष चक्रपाणि हिमांशु, पूर्व विधायक अजय बुलगानीन, पूर्व मंत्री अखलाक अहमद, राघवेंद्र कुशवाहा, असद रहमान, एजाज अहमद, डॉ अली, अब्दुल खलिफ अंसारी, गौतम आनंद, मंदीप सिंह, पारी पाठक, दामोदर यादव, टीका खान, माहताब खान, विशाल कुमार, प्रिया राज ने संबोधित किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement