मुजफ्फरपुर/हाजीपुर : ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के झिटकहियां के तीन शूटरों ने सात मई को वैशाली जिले के भगवानपुर स्थित लक्ष्मी नारायण हाई स्कूल के शिक्षक राधेश रंजन की हत्या की थी. तीनों शूटर शातिर अपराधी पवन भगत गिरोह से जुड़े बताये जाते हैं. बुधवार को भगवानपुर थानाध्यक्ष अजय कुमार ने ब्रह्मपुरा पुलिस की मदद से छापेमारी कर रमेश पासवान उर्फ गुरु व प्रकाश कुमार को गिरफ्तार कर लिया, जबकि तीसरा शूटर नूनफर का राजा बाइक चोरी के आरोप में जेल में बंद है. पुलिस ने उसे 16 मई को पकड़ा था. इसके पूर्व मोबाइल सर्विलांस के आधार पर पुलिस ने कुढ़नी से ऋषि रंजन को गिरफ्तार किया था. वह मुजफ्फरपुर कोषागार में क्लर्क के पद पर तैनात है. मृतक राधेश रंजन
Advertisement
भगवानपुर में पवन के तीन शूटरों ने की थी शिक्षक की हत्या
मुजफ्फरपुर/हाजीपुर : ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के झिटकहियां के तीन शूटरों ने सात मई को वैशाली जिले के भगवानपुर स्थित लक्ष्मी नारायण हाई स्कूल के शिक्षक राधेश रंजन की हत्या की थी. तीनों शूटर शातिर अपराधी पवन भगत गिरोह से जुड़े बताये जाते हैं. बुधवार को भगवानपुर थानाध्यक्ष अजय कुमार ने ब्रह्मपुरा पुलिस की मदद से […]
भगवानपुर में पवन
की पत्नी पुष्पा से उसके मोबाइल पर लगातार बातचीत होती थी. पुलिस ने पुष्पा को भी गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का कहना है कि पुष्पा का शादी के पूर्व से ही ऋषि से प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों ने अनुकंपा पर नौकरी की शुरुआत सरैया अंचल से की थी. दोनों को तत्कालीन सीओ अमरेंद्र कुमार ने चेतावनी भी दी थी.
तीन लाख में दी थी सुपारी . ऋषि व पुष्पा ने गिरफ्तारी के बाद अपने गुनाह कबूल कर लिये हैं. ऋषि ने राधेश की हत्या के लिए रमेश पासवान को तीन लाख रुपये की सुपारी थी. 7 मई को राजा व प्रकाश ने स्कूल परिसर में ही ताबड़तोड़ फायरिंग कर राधेश की हत्या कर दी थी. रमेश पर पूर्व से आर्म्स तस्करी का मामला दर्ज है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement