मुजफ्फरपुर : सदर थानाक्षेत्र के कच्ची-पक्की में मंगलवार की शाम ऑटो सवार बदमाशों ने एलएस कॉलेज के दो छात्रों से लूटपाट का प्रयास किया. विरोध करने पर बदमाशों ने दोनों छात्रों को मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. राहगीरों को जुटता देख सभी बदमाश ऑटो में सवार होकर अघोरिया बाजार की ओर भाग निकले.
दोनों घायलों का इलाज निजी क्लिनिक में कराया गया.हमले में जख्मी छात्र विक्की ने बताया कि वह मनियारी का रहनेवाला है. एलएस कॉलेज के इंटर का छात्र है. मंगलवार की शाम वह अपने एक साथी मनीष के साथ घर लौट रहा था. तभी कच्ची-पक्की चौक से आगे ऑटो सवार दो बदमाशों ने दोनों का रास्ता रोक लिया.
इसके बाद वे बैग व मोबाइल छीनने लगे. विरोध करने पर उसके दो साथी और आ गये और मारपीट कर उन्हें जख्मी कर दिया. सोमवार की शाम भी बदमाशों ने कोचिंग से लौट रही छात्रा के साथ छेड़खानी का प्रयास किया था. थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि मामले की सूचना मिली है. मौके पर पुलिस को भेजा गया है, लेकिन अबतक किसी ने थाने में लिखित शिकायत नहीं दी है.