मुजफ्फरपुर : सड़क व नाला निर्माण, पानी का कनेक्शन, जमीन व मकान का दाखिल-खारिज, भवन निर्माण का नक्शा पास कराना या फिर जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने में हो रही लोगों की दिक्कतों का समाधान अब एक ही जगह पर होगा. उप महापौर मानमर्दन शुक्ला ने इसके लिए सप्ताह के हर शनिवार को नगर निगम कैंपस में जनता दरबार लगाने का निर्णय लिया है. उन्होंने नगर आयुक्त संजय दूबे को इसकी तैयारी करने के लिए पत्र लिखा है.
जनता दरबार के दौरान नगर आयुक्त को सिटी मैनेजर, कार्यपालक अभियंता समेत तमाम शाखा के प्रभारी के साथ उपस्थित होने को कहा है. डिप्टी मेयर ने कहा कि जनता दरबार के दौरान जो पदाधिकारी अनुपस्थित रहेंगे, समझा जायेगा कि सरकार की योजनाओं को लोगों के बीच पहुंचाने व उनकी समस्याओं के निराकरण में उनकी रुचि नहीं है.
31 जुलाई को होगी नगर निगम बोर्ड की बैठक
मेयर सुरेश कुमार ने नगर निगम बोर्ड की बैठक कैलेंडर के अनुसार 31 जुलाई को निर्धारित की है. नगर आयुक्त संजय दूबे को पत्र लिख बैठक की अधिसूचना जारी कर पार्षदों को समय पर सूचित करने का निर्देश दिया है. मेयर ने बैठक में रखने के लिए जो भी प्रस्ताव हैं, नगर आयुक्त काे उसे तैयार कर मेयर के समक्ष पेश करने को कहा है. इधर, बोर्ड की बैठक से पहले अगले सप्ताह सशक्त स्थायी समिति की बैठक भी हो सकती है. हालांकि, इसकी तिथि मेयर ने अभी तय नहीं की है.