Advertisement
हर प्रखंड के एक गांव में होगी जैविक खेती
मुजफ्फरपुर : जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए चयनित जैविक गांवों में कृषि विभाग किसानों को प्रोत्साहित करेगी. कृषि विभाग किसानों को जैविक खेती से जुड़े संसाधन उपलब्ध करायेगा. जैविक खेती प्रोत्साहन कार्यक्रम के तहत जिले के सभी प्रखंडों में एक-एक गांव को जैविक खेती के लिए चयन किया गया है. किसानों को मांग […]
मुजफ्फरपुर : जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए चयनित जैविक गांवों में कृषि विभाग किसानों को प्रोत्साहित करेगी. कृषि विभाग किसानों को जैविक खेती से जुड़े संसाधन उपलब्ध करायेगा. जैविक खेती प्रोत्साहन कार्यक्रम के तहत जिले के सभी प्रखंडों में एक-एक गांव को जैविक खेती के लिए चयन किया गया है. किसानों को मांग के आधार पर वर्मी कंपोस्ट यूनिट, गोबर गैस प्लांट, बायो फर्टिलाइजर, जैव उर्वरक समेत जैविक खेती के लिए संसाधन उपलब्ध कराया जायेगा. यूनिट से उत्पादन होने के बाद खाद बीज का प्रयोग जैविक खेती के लिए किया जायेगा. रासायनिक खेती नहीं करने के लिए तैयार होने पर किसानों का ग्रुप रजिस्ट्रेशन कराया जायेगा.
जैविक मंडी में बिकेगा उत्पादन: जैविक सब्जी मंडी के लिए कृषि विभाग प्रस्ताव तैयार कर रही है. जल्द ही सब्जी मंडी के निर्माण करने का प्रस्ताव विभाग में भेजा जायेगा. किसान अपने उत्पादन को जैविक मंडी में बेचेंगे. जैविक सब्जी मंडी में लगे स्टॉल में किसान सब्जी से लेकर अन्य उत्पादन बेचेंगे. इस मंडी से किसानों को अपनी उपज का अच्छा मुनाफा मिलेगा.
ये है चयन प्रक्रिया: जैविक गांव के चयन के लिए कुछ मापदंड तय किये गये हैं. इसमें सबसे प्रमुख रूप से मुख्य सड़क किनारे गांव होना चाहिए. मवेशी पालकों की संख्या अधिक होनी चाहिए. किसानों का आकर्षण जैविक खेती की अोर होना चाहिए. इसके बाद प्राथमिकता के आधार पर जैविक गांव का चयन किया जाता है. किसानों को अनुदानित दर पर कृषि योजनाओं का लाभ दिलाया जायेगा. किसान सलाहकार व कृषि समन्वयक गांव में जाकर लोगों को जैविक खेती की विशेषता व उससे होने वाले लाभ के बारे में बतायेंगे. किसान को जैविक खेती के लिए प्रेरित करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement