11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोतीपुर में नहर टूटा, चार गांवों में बाढ़ जैसी नौबत

मोतीपुर : मोतीपुर के पाना छपरा गांव के समीप बुधवार की देर रात तिरहुत मुख्य नहर का बांध टूटने से प्रभावित हुए परिवारों की छह घंटे बाद प्रशासन ने सुधि ली. गुरुवार की सुबह जब बीडीओ राहुल राज पहुंचे तो लोग आक्रोशित हो गए. बीडीओ, अंचलाधिकारी, गंडक विभाग के कार्यपालक अभियंता सुनील कुमार सिंह, कनीय […]

मोतीपुर : मोतीपुर के पाना छपरा गांव के समीप बुधवार की देर रात तिरहुत मुख्य नहर का बांध टूटने से प्रभावित हुए परिवारों की छह घंटे बाद प्रशासन ने सुधि ली. गुरुवार की सुबह जब बीडीओ राहुल राज पहुंचे तो लोग आक्रोशित हो गए. बीडीओ, अंचलाधिकारी, गंडक विभाग के कार्यपालक अभियंता सुनील कुमार सिंह, कनीय अभियंता श्यामसुंदर सिंह को ग्रामीणों के भाड़ी आक्रोश का सामना करना पड़ा. आक्रोशित लोग पदाधिकारियों ने रात में फोन नहीं उठाने और देर से मौके पर पहुंचने से खासे नाराज थे.
स्थानीय प्रबुद्ध लोगों के सहयोग से बीडीओ और अंचलाधिकारी ने लोगों को समझाकर शांत कराया. विपदा से महिमा गोपीनाथपुर पंचायत का दो वार्ड छह और सात में पड़ने वाले तकरीबन चार टोला की सात हजार से भी ज्यादा की आबादी प्रभावित हुई है. धान रोपने के लिए किसानों के खेतों में लगे धान के बिचड़ों का भारी नुकसान हुआ है. कई मुर्गी फॉर्म में पानी घुसने से मुर्गीपालक को नुकसान हुआ है. हालांकि विलम्ब से पहुंचे पदाधिकारियों ने टूटे बांध की मरम्मत का कार्य शुरू करा दिया है, लेकिन पानी में पूरी तरह से डूबे परिवारों को राहत के तौर पर अबतक कुछ भी नहीं दिया जा सका है.
उपवितरणी के बांध को काटा. बांध के टूटने से हो रहे पानी के बहाव को रोकने के लिए नहर के कई जगहों पर फाटक की ऊंचाई कम कर दी गई है. बावजूद इसके पानी का बहाव जारी है. अनुमान लगाया जा रहा है कि अगले 24 घंटे के अंदर पानी का बहाव कम हो सकेगा. रिहायशी इलाकों में भरे पानी को निकालने के लिए ग्रामीणों ने पाना छपरा सिंगाइला उप वितरणी के बांध को जेसीबी से काटा गया है. उप वितरणी के बांध काटे जाने से रिहायशी इलाकों में जमा हुआ पानी का बहाव बूढ़ी गंडक नदी की तरफ मुड़ गया है.
अनुमान लगाया जा रहा है कि अगले 24 घंटे में रिहायशी इलाकों का पानी निकलकर बूढ़ी गंडक में चला जायेगा. पाना छपरा यादव टोला के निवासी संजीव राय, सोनू कुमार, राजेश कुमार, रामपुकार राय ने बताया कि वे लोग रात में सोये हुए थे. बांध टूटने के बाद जब घर मे पानी घुसा तब उनलोगों की नींद खुली. जब देखा तो घर मे पानी था. घर में अचानक पानी घुसा देख सभी हतप्रभ रह गए.
तब तक गांव सहित आसपास के लोग टूटे बांध के समीप पहुंच गए. लोगों ने पानी का बहाव रोकने का प्रयास किया परन्तु पानी के तेज बहाव और बहाव से हो रहे कटाव को देखते ग्रामीणों की हिम्मत टूट गई, जिनके घरों में पानी घुसा था. वे लोग अपने घरों से सामान निकालकर सुरक्षित स्थानों पर ले गए. घरों में पानी घुसने से लोगों के समक्ष भोजन और मवेशियों के समक्ष चारे की परेशानी हो गई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें