मुजफ्फरपुर : जिले के 11 विधानसभा क्षेत्रों में 975 नये मतदान केंद्र बनाये जाने को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम ने निर्वाचन आयोग का प्रस्ताव भेजा है. नये मतदान केंद्रों के प्रस्ताव पर बुधवार को डीएम मो साेहैल ने विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. कहा कि नये मतदान केंद्रों पर कोई आपत्ति या सुझाव हो, तो सात जुलाई तक जिला निर्वाचन कार्यालय में लिखित रूप से उपलब्ध कराएं.
बैठक में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि से प्राप्त सुझाव के आलोक में सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को अपने क्षेत्र के विधायक व जन प्रतिनिधि से मिलकर सात जुलाई तक दावा आपत्ति व सुझाव प्राप्त करने का निर्देश दिया. उनकी ओर से मिले सुझाव व आपत्ति का निराकरण 15 जुलाई तक कर लें. जिले के 11 विधनसभा क्षेत्रों में पहले 2767 मतदान केंद्र थे. निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में 975 नये मतदान केंद्र बनाये गये हैं. इनमें से 33 केंद्र नये भवन में हैं. इसके बाद जिले में कुल मतदान केंद्रों की संख्या 3742 हो गयी.
इसकी स्वीकृति का प्रस्ताव निर्वाचन आयोग पटना को भेजा जा चुका है. बैठक में बताया किया 21 जून 2018 के अनुसार जिले में कुल पुरुष वोटर 16,57,549, महिला वोटर 14,42,078 व अन्य 70 कुल 30,99,697 मतदाता हैं. बैठक में गायघाट विधायक महेश्वर प्रसाद यादव, मीनापुर के विधायक राजीव कुमार, बोचहां विधायक बेबी कुमारी, कुढ़नी विधायक केदार प्रसाद गुप्ता, साहेबगंज विधायक रामविचार राय, नगर विधायक के प्रतिनिधि बी शरण, राजद के अध्यक्ष मिथिलेश प्रसाद यादव, जदयू अध्यक्ष हरिआेम कुशवाहा, लोजपा अध्यक्ष अजय कुमार सिंह, रालोसपा अध्यक्ष प्रभु कुशवाहा, भाकपा सचिव अजय कुमार सिंह सहित विभिन्न दलों के प्रतिनिधि, एडीएम डॉ रंगनाथ चौधरी, डीएलओ, एसडीओ, एसडीसी सहित संबंधित अधिकारी मौजूद थे.