Advertisement
पूर्व विधायक ने मंत्री से पूछा अब निगम में भ्रष्टाचार क्यों?
मुजफ्फरपुर : नगर क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर चल रहे ध्यान आकृष्ट कार्यक्रम के तहत पूर्व विधायक विजेंद्र चौधरी ने रविवार की शाम सिकंदरपुर स्टेडियम गेट पर सभा की. पूर्व विधायक ने नगर विधायक सह नगर विकास मंत्री सुरेश कुमार शर्मा से सभा के माध्यम से सवाल पूछा कि अब निगम में भ्रष्टाचार क्यों […]
मुजफ्फरपुर : नगर क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर चल रहे ध्यान आकृष्ट कार्यक्रम के तहत पूर्व विधायक विजेंद्र चौधरी ने रविवार की शाम सिकंदरपुर स्टेडियम गेट पर सभा की. पूर्व विधायक ने नगर विधायक सह नगर विकास मंत्री सुरेश कुमार शर्मा से सभा के माध्यम से सवाल पूछा कि अब निगम में भ्रष्टाचार क्यों है.
पूर्व विधायक ने कहा कि एक साल से शहर के विकास का सिर्फ सपना दिखाया जा रहा है. इस महीने विधायक सुरेश कुमार शर्मा को नगर विकास एवं आवास मंत्री बने एक साल पूरा होने वाला है. कहा कि एक साल में इस शहर के विकास के लिए बनी एक भी योजना बताएं, जो जमीन पर उतरी हो. पूर्व विधायक ने कहा कि उन्होंने शहर के लिए मास्टर नाला स्वीकृत कराया था, लेकिन आज तक उस पर काम शुरू नहीं हुआ. शहर में बन रही सड़कें व नाले टूट रहे हैं.
उन्होंने कहा कि शहर की नारकीय हालत के कारण ही शहर स्मार्ट सिटी व स्वच्छता सर्वेक्षण के मामले में पिछड़ गया. शहर की स्लम बस्तियोंका हाल सबके सामने है. कहा कि जो घोषणाएं हुईं, वह आज कहां है. मौके पर वार्ड पार्षद संजीव कुमार चौहान, वसीउल हक, पिंटू तुलस्यान, छेदी गुप्ता, संजय कुमार व सुनील कुमार आदि थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement