मुजफ्फरपुर : बैंक ऑफ बड़ौदा मुजफ्फरपुर अंचल ने मार्च 2018 में 4300 करोड़ से अधिक व्यवसाय उपलब्धि होने पर शनिवार को एक होटल के सभागार में टाउन हॉल मीटर का आयोजन किया गया. इसमें बचत व चालू खाता में 75 प्रतिशत की वृद्धि कर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया.
इसको लेकर पटना अंचल के अंचल प्रमुख डीबी मुखोपाध्याय व नवनियुक्त अंचल प्रमुख राजेंद्र कुमार ने क्षेत्र के अधिकारियों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया. मौके पर क्षेत्रीय प्रमुख आरआर तिवारी ने कहा कि क्षेत्र के 580 कर्मियों के परिश्रम के कारण वित्तीय वर्ष 2017-18 में यह प्रदर्शन रहा है. वहीं नवनियुक्त अंचल प्रमुख राजेंद्र कुमार ने कहा कि इस क्षेत्र के कर्मियों ने ऋण वसूली, मार्केटिंग, ऋण देने, सरकारी व्यवसाय आदि में बेहतर काम किया है.
अंचल प्रमुख डीबी मुखोपाध्याय ने कहा कि एक टीम के साथ काम करे और सरकार की योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लोगों को दें. इस मौके पर वित्तीय वर्ष 2017-18 में बेहतर प्रदर्शन करने वाले शाखाओं को पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम का संचालन उप क्षेत्रीय प्रबंधक चंद्र भूषण प्रसाद वर्मा व मार्केटिंग मैनेजर राहुल रौशन ने किया. मौके पर तमाम अधिकारी व कर्मी मौजूद थे.
