मुजफ्फरपुर : जिले में गुरुवार की देर रात एक घंटे के अंतराल में पीयर, सदर व गायघाट इलाके में तीन सड़क दुर्घटनाओं में मां-बेटा सहित चार की मौत हो गयी. वही अलग-अलग जगहों से आये 16 घायलों को इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया. इससे थोड़ी देर के लिए अस्पताल में अफरातफरी का माहौल हो गया.
सदर थाना के विशुनपुर चौक के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने बोलेरो को ठोकर मार दी, जिसमें दो की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. एक जख्मी को इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया है.
सूचना मिलते ही मनियारी थानेदार मिहिर कुमार मौके पर पहुंचे. मृतक की पहचान वैशाली जिले के महुआ पातेपुर निवासी गीता सिन्हा व प्रभात कुमार के रूप में हुई. दोनों मां-बेटा हैं. वह जख्मी दिवाकर कुमार की स्थिति गंभीर है. वह महुआ रजिस्ट्री कार्यालय में वेंडर हैं. वह पत्नी गीता व पुत्र प्रभात के साथ एक शादी में शामिल होने मुजफ्फरपुर आये थे. गांव लौटने के क्रम में विशुनपुर चौक पर एक ट्रक ने उनकी गाड़ी में ठोकर मार दी. उनकी गाड़ी का चालक फरार हो गया. वही एनएच 57 पर गायघाट के पास बाइक से बरात जा रहे राजेश की मौत सड़क दुर्घटना में हो गयी. उसी बाइक पर सवार प्रिंस जख्मी हो गये.
